HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

उत्तरकाशीः भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए राइफलमैन शैलेंद्र, सीएम ने दी श्रद्धांजली

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

उत्तरकाशी के ग्राम कुमराड़ा निवासी वीर जवान राइफलमैन शैलेंद्र सिंह भारत-चीन सीमा पर पेट्रोलिंग के दौरान शहीद हो गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए वीर जवान को श्रद्धांजली दी है।

उनके बलिदान की सूचना से गांव व क्षेत्र में शोक की लहर है। शहीद राइफलमैन शैलेंद्र का पार्थिव शरीर गांव लाया जाएगा। जहां पैतृक घाट पर सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा।

जानकारी के अनुसार, भारत-चीन सीमा के नीति घाटी की गोल्डुंग पोस्ट में तैनात राइफलमैन शैलेंद्र सिंह कठैत गत दिवस अपने साथियों के साथ गश्त कर रहे थे, इस दौरान ड्यूटी के दौरान वह वीरगति को प्राप्त हो गए।

बता दें कि शैलेंद्र घर का इकलौता चिराग था। उसकी दो छोटी बहने हैं। दो माह पहले ही वह पिता कृपाल सिंह कठैत के निधन पर घर आए थे। यहां पिता का अंतिम संस्कार कर ड्यूटी पर लौटे थे। उनके बलिदान से उसकी पत्नी अंजू और मां ध्यान देई का रो-रोकर बुरा हाल है। शैलेंद्र की पांच और एक वर्ष की दो छोटी बेटियां हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--