HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

9 घंटे चला रैस्क्यू ऑप्रेशन, ब्यास में फंसे 55 लोगों को सुरक्षित निकाला

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

धर्मशाला : इंदौरा उपमंडल के घंडरा तथा म्यानी में ब्यास नदी में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के साथ रात भर 9 घंटे तक चले रैस्क्यू ऑप्रेशन के बाद सुरक्षित निकाला गया। इसमें विधायक मलेंद्र राजन, एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर तथा डीएसपी विशाल वर्मा रैस्क्यू ऑप्रेशन शुरू होने से अंत तक वहीं ...

विस्तार से पढ़ें:

धर्मशाला : इंदौरा उपमंडल के घंडरा तथा म्यानी में ब्यास नदी में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के साथ रात भर 9 घंटे तक चले रैस्क्यू ऑप्रेशन के बाद सुरक्षित निकाला गया। इसमें विधायक मलेंद्र राजन, एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर तथा डीएसपी विशाल वर्मा रैस्क्यू ऑप्रेशन शुरू होने से अंत तक वहीं डटे रहे।

डीसी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष डाॅ. निपुण जिंदल ने बताया कि सोमवार रात 9 बजे के करीब ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण घंडरा तथा म्यानी में 55 के करीब लोगों के फंसे होने की सूचना जिला कंट्रोल रूम में प्राप्त हुई। इस दौरान एसडीएम व डीएसपी की देखरेख में स्थानीय स्तर पर रैस्क्यू ऑप्रेशन चलाया गया तथा एनडीआरएफ को भी सूचित किया। एनडीआरएफ ने रात करीब साढ़े 10 बजे रैस्क्यू ऑप्रेशन शुरू किया जोकि सुबह 5 बजे तक चला, जिसमें सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

डीसी ने रात भर चले सफल रैस्क्यू ऑप्रेशन के लिए एसडीएम तथा डीएसपी तथा उनकी टीम तथा एनडीआरएफ के प्रयासों की सराहना की है।