HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

जान्दनिया गांव में हुई तबाही का आकलन करने पंहुचा प्रशासन

By Kanwar Thakur

Verified

Updated on:

Follow Us

संजीव कपूर (पावटा साहिब):- ग्राम पंचायत चांदनी के अंतर्गत आने वाले जल्दी जान्दनिया गांव मैं पिछले हफ्ते बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी जिसमें लगभग पांच घर पूरी तरह मलबे की चपेट में आ गए थे | इस मुद्दे को अखण्सड भारत वेब न्यूज़ ने प्रमुखता से उठाया था | जिसका असर भी देखने को मिला शुक्रवार को एसडीएम पांवटा साहिब विवक महाजन ने नायब तहसीलदार कमरऊ रामभज शर्मा को मौके का मुआयना करने के लिए भेजा।

नायब तहसीलदार राम वर्मा ने मौका पर जाकर बरसात से हुई क्षति का आकलन किया उन्होंने बताया कि गांव में स्कूल टैंक और गांव के लगभग चार से पांच घरों को बहुत अधिक क्षति पहुंची है व गाँव मे दर्जनों घरों के अंदर पानी घुसने से काफी नुकसान हुआ है | रिपोर्ट तैयार करके तहसीलदार ने अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रशासन को भेजी है |

जान्दनिया गांव में हुई तबाही का आकलन करने पंहुचा प्रशासन

एसडीम विवेक महाजन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नायब तहसीलदार कमरऊ रामभज शर्मा को मौका की रिपोर्ट मिलने के बाद नुकसान का जायजा लेने पहुंचे, गांव में लगभग 4 से 5 घरों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है स्कूल व पेयजल टैंको सहित गांव में बहुत नुकसान हुआ है।

जान्दनिया गांव में हुई तबाही का आकलन करने पंहुचा प्रशासन

विवेक महाजन ने बताया कि बरसात से हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाई गई है तथा मुआवजे व स्थाई समाधान के लिए सरकार को भेजा जाएगा है तथा गांव के लोगों के लिए जल्दी कोई स्थाई समाधान निकालने के लिए रिपोर्ट को सरकार के पास भेजा जाएगा |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--