शिमला : शनिवार को शिमला के एसपी कार्यालय के बाहर लापता 17 वर्षीय अभिषेक का शव मिलने के मामले पर जमकर हंगामा हुआ। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया। इससे पहले एसपी कार्यालय की तरफ शव लेकर बढ़ रहे परिजनों व पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हुई। परिजन देर रात तक एसपी कार्यालय के बाहर शव रखकर प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। परिजनों ने आरोप लगाया कि अभिषेक की हत्या हुई है।
मृतक नाबालिग के दादा ने कहा कि जिन लोगों पर हत्या का शक था, उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। परिजनों ने मामला सीबीआई को सौंपने की मांग की।
वहीं, हंगामा बढ़ता देख एसपी शिमला संजीव गांधी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों बताया कि मामले में तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई। एक सप्ताह के भीतर मामले की जांच रिपोर्ट मांगी गई है।