HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

मणिमहेश यात्रियों से नहीं ली जाएगी रजिस्ट्रेशन फीस

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

भरमौर : भरमौर में मणिमहेश यात्रियों से इस बार किसी भी प्रकार की रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली जाएगी। पहले कांग्रेस के समय में पार्किंग फीस के नाम पर यात्रियों को लूटा जाता था, जिसे भाजपा की सरकार ने बंद करवा दिया है। भरमौर में आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक जिया लाल कपूर ने कहा कि भाजपा सरकार के शासन के 2 महत्वपूर्ण साल कोरोना में बीत जाने के बावजूद भी जिस गति से समूचे भरमौर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य हुए हैं, वह अपने आप में एक उदाहरण है जिसमें भरमौर काॅलेज भवन का निर्माण हुआ है, जो लोक निर्माण विभाग की कार्यक्षमता को दर्शाता है। दोनों ब्लॉकों का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। आगामी दिनों में काॅलेज भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने नाम न लेते हुए कहा कि जो लोग कहते हैं कि काॅलेज भवन का कार्य कछुआ चाल से चल रहा है, वे पहले यह बताएं कि उनके कार्यकाल में तो मात्र शिलान्यास पट्टिकाएं ही लगती थीं। अगर आज काॅलेज भवन का कार्य कोरोना के बावजूद लगभग पूरा हो चुका है तो क्या वर्ष 2010 में जब इसका शिलान्यास हुआ था, तब विकास की कौन-सी गति होती थी। उन्होंने कहा कि विकासात्मक सोच हो तो सभी कार्य सम्भव होते हैं और अगर कागजी विकास करना हो तो कुछ भी किया जा सकता है।  

विधायक ने कहा कि भरमौर में अस्पताल भवन, काॅलेज भवन के अतिरिक्त भरमौर और पांगी में जल शक्ति विभाग के मंडल कार्यालय, होली में तहसील, होली उतराला, ढकोग बन्नी माता, मेंद्रा, चांगुई, ब्राह्मणी, ठठान सेरी, गोसंन, खणी गरीमा, अर्की, खणी एकलव्य तक बनने वाली सड़कों सहित दर्जनों अन्य सड़कों को वन विभाग की स्वीकृति भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही मिली है। इससे पूर्व महज लोगों को गुमराह किया जाता रहा, वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा। अब जबकि भरमौर विधानसभा क्षेत्र में विकास हो रहा है तो वह भाजपा सरकार तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बदौलत हो रहा है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को विकास की यह गति भी अगर कछुआ चाल ही लगती है तो उनके कार्यकाल के दौरान विकास की कौन-सी गति होगी, जनता इसका आकलन करना जानती है। उन्होंने कहा कि चम्बा से बग्गा तक मार्ग चकाचक हो चुका है। अब 1 वर्ष के अंदर बग्गा से भरमौर तथा खड़ामुख-होली मार्ग भी चकाचक होंगे। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द होली क्षेत्र में आईटीआई. भी खोलने के प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर टीएसी चमन शर्मा, इंदर ठाकुर, मंडल अध्यक्ष रवि जुलकान व चरणजीत ठाकुर सहित कई गण्यमान्य उपस्थित रहे।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--