HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

29 अगस्त से अग्निवीरों की भर्ती, एडमिट कार्ड डाऊनलोड करें उम्मीदवार

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

हमीरपुर :अग्निपथ योजना के तहत हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर जि़लों के अग्निवीरों के लिए सेना भर्ती 29 अगस्त से 8 सितम्बर तक हमीरपुर जिला के सुजानपुर टीहरा में आयोजित की जा रही है।

सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, उनके एडमिट कार्ड वैबसाइट  www.joinindianarmy.nic.in पर व ईमेल के माध्यम से सभी अभ्यर्थियों को भेज दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि भर्ती रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साफ-सुथरे प्रिंट के अलावा आधार कार्ड तथा शैक्षणिक प्रमाण पत्र की अनुमोदित प्रतियां 2 फोटोग्राफ सहित लाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त बोनाफाइड हिमाचली, डोगरा क्लास व जाति प्रमाण पत्र, धर्म, स्कूल चरित्र प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक पुत्र प्रमाण पत्र, एनसीसी, खेल प्रमाण पत्र के अतिरिक्त सिंगल बैंक खाता, पैन कार्ड, आवासी प्रूफ, पुलिस कैरेक्टर प्रमाण पत्र और वैबसाइट में दी गई अधिसूचना के अनुसार शपथ पत्र की प्रतियां भी प्रस्तुत करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए भर्ती कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।