नाहन 01 फरवरी : जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज पायनियर एंब्रायडरीज लि0, खैरी, काला अंब जिला सिरमौर में 300 पद ट्रेनिज, कॉप्स वाइंडिंग, पीओवाई व एफडीवाई ऑपरेटर, तथा ट्रेनीज सुपरवाइजर के भरे जाएंगे। जिसके लिए 06 फरवरी, 2024 को प्रातः 10 बजे से उप रोजगार कार्यालय संगडाह में भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होने बताया कि इन पदों के लिए 18 से 40 आयु वर्ग के आठवीं, दसवीं पास से लेकर स्नातक व डिप्लोमा धारक पात्र हैं। दो से तीन साल का न्यूनतम अनुभव होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि eemis.nic.in पोर्टल पर इच्छुक आवेदक Online तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के Online पंजीकरण हेतु पोर्टल पर Tutorial Video भी डला हुआ है जिसको देखकर रोजगार कार्यालय में पंजीकरण Online के माध्यम से स्वयं किया जा सकता है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया अभ्यर्थी दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र साथ ले कर आए। सभी इच्छुक आवेदक प्रातः 10 बजे, उप रोजगार कार्यालय संगडाह में 06 फरवरी 2024 को पहुंच कर इस मौके का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01702-222274 पर सम्पर्क कर सकते हैं।