Chamkila Movie Review: दिलजीत दोसांझ की फिल्म चमकीला सुर्खियों में बनी हुई है। अली ने इस फिल्म में पंजाब के पहले रॉकस्टार अमर सिंह चमकीला के जीवन की कहानी बड़े ही बखूबी से दर्शाया है।
Chamkila Movie Review: Netflix फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ रिलीज हो गई है। फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में थी। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं जबकि फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है। इम्तियाज अली ने पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की जिंदगी को फिल्म में दिखाया है। दिलजीत दोसांझ ने अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया है। पढ़ें मूवी रिव्यू।
Chamkila Movie Review: ‘अमर सिंह चमकीला’ मूवी रिव्यू
इम्तियाज अली उन निर्देशकों में से हैं, जिन्होंने पर्दे पर प्रेम और खुद की तलाश को सहज भाव से फिल्माया है। वो ऐसी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं जो दिल की बात करती हैं और सीधे दिलों में उतरती हैं। इस बार ‘अमर सिंह चमकीला’ के जरिए उन्होंने एक अलग राह चुनी है। वह मोरल पुलिसिंग यानी नैतिक तौर पर सही-गलत, जातिगत भेदभाव, सामाजिक बदमाशियों और पूर्वाग्रह में डूबी एक त्रासदी में गहराई से उतरते हैं।
Chamkila Movie Review: ‘अमर सिंह चमकीला’ की कहानी
ये कहानी चमकीला से शुरू नहीं हुई थी, तब बस अमर सिंह था। इसका बचपन लुधियाना के पिंड डुगरी में बीता और जवानी पंजाब में। ये पंजाब का वो सिंगर था, जिसने कुलदीप मानक और गुरदास मान जैसे सिंगर्स को बैकफुट पर ला दिया था। और देखते ही देखते ‘चमकीला’ के नाम सबसे ज्यादा हिट एल्बम देने का रिकॉर्ड हो गया। फिल्म नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है। फिल्म के सभी एंगल हमें क्लियर हो गए हैं, तो अब इस फिल्म पर बात कर लेते हैं।
Chamkila Movie Review: किरदार में उतर गए दिलजीत
दिलजीत दोसांझ ने चमकीला का किरदार निभाया है। वह इस किरदार में गहरे तक उतरे हैं और कैरेक्टर की बारीकियों को भी उन्होंने अच्छे से पकड़ा है। एक्सप्रेशन भी जोरदार है। अमरज्योत के किरदार में परिणीति चोपड़ा ने उनका अच्छा साथ दिया है। फिल्म में पूरी तरह से चमकीला ही नजर आया, उनके हर सीन में कहीं भी दिलजीत के होने का एहसास तक नहीं हुआ। इससे पता चलता है कि दिलजीत ने इस किरदार को निभाने में कितनी मेहनत की है।
Chamkila Movie Review: अमर सिंह चमकीला का डायरेक्शन
इम्तियाज अली जब वी मेट और रॉकस्टार जैसी फिल्में बना चुके हैं। उनकी पिछली दो फिल्में जब हैरी मेट सेजल और लव आज कल बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हो सकीं। इस बार उन्होंने हाथ OTT पर आजमाया है। उन्होंने विषय अच्छा चुना और उस दौर के पंजाब को अच्छे से परदे पर उकेरा भी। चमकीला की कहानी जितनी उन्हें मिली उसे दिखा दिया। फिल्म की लेंथ थोड़ी कम की जा सकती थी। बाकी सब ठीक-ठाक है। यह इम्तियाज की अच्छी कोशिश है।
Chamkila Movie Review: निष्कर्ष
अमर सिंह चमकीला की प्रतिष्ठा संदिग्ध रही है। यह फिल्म उनके जीवन के प्रति एक ऐसा नजरिया पेश करती है, जहां किए के लिए पछतावा नहीं है। फिल्म न तो इन सब का महिमामंडन करती है और न ही उनके कार्यों को उचित ठहराती है। यह केवल उसे सुनने का मौका देती है। फिल्म चमकीला के अस्तित्व, उसके शर्म और सामाजिक प्रतिष्ठा की सहानुभूति से भरी कहानी है, जो कम से कम एक बार देखनी ही चाहिए।
यह भी पढ़ें: Himachal: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन पदों के लिए जारी किया शेड्यूल