HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

पढ़ियेः सीएम धामी ने आखिर किस महोत्सव को राजकीय मेला घोषित करने की घोषणा की है!

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

चंपावतः सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गोलज्यू महोत्सव को राजकीय मेला घोषित किया है। एक सांस्कृतिक संध्या के दौरान उन्होंने फोन के जरिए ये घोषणा की। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित भी किया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गोलज्यूमहोत्सव को राजकीय मेला घोषित किया है। सांस्कृतिक संध्या के दौरान उन्होंने फोन के जरिए ये घोषणा की। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित भी किया। गोलज्यू महोत्सव अब सरकारी खर्च पर चलेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मला माहरा ने बताया कि सीएम धामी ने बीते शनिवार को हुई सांस्कृतिक संध्या में महोत्सव को राजकीय मेला घोषित करनेकी घोषणा की है।

इस दौरान सीएम ने फोन के जरिए जनता को संबोधित भी किया। और कहा कि व्यस्तता की वजह से वे मेले में शिरकत नहीं कर पा रहे  हैं। सीएम ने कहा कि सरकार गोलज्यू सर्किट बनाने को लेकर काम कर कर रही है। उन्होंने कहा कि चम्पावत को आदर्श जिला बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।