HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

मंडी पहुंच राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने लिया हालात का जायजा

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

मंडी : बागबानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने मंगलवार तडक़े मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने शहर, पंडोह और आसपास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान सीपीएस संजय अवस्थी, एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया तथा जिलाधीश अरिंदम चौधरी भी उनके साथ रहे। ...

विस्तार से पढ़ें:

मंडी : बागबानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने मंगलवार तडक़े मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने शहर, पंडोह और आसपास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान सीपीएस संजय अवस्थी, एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया तथा जिलाधीश अरिंदम चौधरी भी उनके साथ रहे।

उन्होंने मंडी में हनुमान घाट तथा अन्य क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच जाकर उनसे बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ से पीडि़त सभी लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। सबकी सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है। मंत्री ने प्रभावितों के लिए राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा भी की तथा जिला प्रशासन को जरूरी निर्देश दिए।