HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

RCB VS PBKS: हारी हुई बाजी इस powerful तरीके से जीती RCB

By Alka Tiwari

Verified

Updated on:

Follow Us

RCB VS PBKS  रोमांचक मुकाबले में RCB ने PBKS को 4 विकेट से हरा दिया है. दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर ने बेंगलुरु को येजीत दिलाई.

RCB VS PBKS

IPL 2024 के छठे मुकाबले में RBC ने PBKS को 4 विकेट से हरा दिया है. 6 विकेट गिरने के बाद RBC ने महिपाल लोमरोर को बैटिंग के लिए भेजा. उनकी यह चाल काम आ गई. दरअसल, 177 रनों का पीछा करते हुए RCB ने 16.2 ओवर में 130 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. तब ऐसा लगा रहा था कि PBKS यह मैच जीत लेगी.

PBKS vs DC: IPL 2024 में  आखिरी ओवर में पोरेल की विस्फोटक बैटिंग, DCको दिया 175 रनों का लक्ष्य 

महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक की तूफानी बैटिंग

IPL में कभी भी कुछ भी हो सकता है. ऐर यह साबित कर दिया कोहली के विकेट जाने के बाद में आए महिपाल और कार्तिक ने. महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक ने तूफानी बैटिंग से बाज़ी पलट दी. कार्तिक 10 गेंद में 28 और लोमरोर 8 गेंद में 17 रन बनाकर नाबाद लौटे. कार्तिक के बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले. वहीं लोमरोर ने दो चौके और एक छक्का लगाया. वहीं VIRAT KOHLI ने 49 गेंद में 11 चौके और दो छक्के की मदद से 77 रन बनाए. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RCB VS PBKS इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में काम आए कार्तिक और लोमरोर

RCB VS PBKS में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बैटिंग करने आए महिपाल लोमरोर ने एक बार फिर मैच का पासा पलट दिया . 17वें ओवर में अर्शदीप सिंह पर उन्होंने एक छक्का और एक चौका लगाया. इस ओवर में कुल 13 रन आए. आरसीबी का स्कोर अब 6 विकेट पर 153 रन हो गया था. 

RCB ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में महिपाल लोमरोर को बैटिंग के लिए भेजा था. उन्होंने आते ही चौका जड़ा. फिर दिनेश कार्तिक ने भी एक चौका जड़ दिया. अब आरसीबी को 18 गेंद में 36 रन बनाने थे,. यानी 16 ओवर में स्कोर 6 विकेट पर 141 रन था.  

--advertisement--

RCB VS PBKS कोहली ने निभाया अपना रोल

16वें ओवर में काफी कुछ हुआ. पहले विराट कोहली ने दो चौके और एक डबल लेकर मैच आरसीबी की तरफ मोड़ ही दिया था , लेकिन अंतिम गेंद पर वह आउट हो गए. अब 16 ओवर में आरसीबी का स्कोर 5 विकेट पर 130 रन था.

RCB VS PBKS चिन्नास्वामी में कोहली की चैन्टिंग

आखिरी ओवर में कार्तिक और महिपाल के कमाल से RCB को इस सीजन की पहली जीत हासिल हुई. अभी तक इगर देखा जाए तो अपनी होम क्रीज पर सभी टीमें जीत हासिल करने में कामयाब रही हैं. RCB की जीत से चिन्नास्वामी स्टेडियम का माहौल कुछ और ही रंग में रंगा नज़र आया.