HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

रवि कुमार के सामने बांग्लादेश ने टेक दिए घुटने

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

भारत के लिए रवि कुमार ने दिखाया जबरदस्त प्रदर्शन नई दिल्ली: भारतीय अंडर-19 टीम को साल 2020 में खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में खिताब से वंचित रहना पड़ा था। भारतीय जूनियर टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था, और वो खिताब के करीब पहुंच गए थे, लेकिन फाइनल मुकाबले ...

विस्तार से पढ़ें:

भारत के लिए रवि कुमार ने दिखाया जबरदस्त प्रदर्शन

नई दिल्ली: भारतीय अंडर-19 टीम को साल 2020 में खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में खिताब से वंचित रहना पड़ा था। भारतीय जूनियर टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था, और वो खिताब के करीब पहुंच गए थे, लेकिन फाइनल मुकाबले में भारत को बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा और खिताब से दूर रह गए। बांग्लादेश से पिछले विश्व कप की हार का हिसाब चुकता करने में सबसे खास भूमिका बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार ने अदा की। रवि कुमार ने बांग्लादेश को शुरुआती झटके देकर पूरी तरह से मैच में बैकफुट पर धकेल दिया। रवि कुमार ने 7 ओवर में केवल 14 रन खर्च कर 3 विकेट झटके।

रवि कुमार के सामने बांग्लादेश ने टेक दिए घुटने

बांग्लादेश ने भारत को पिछली बार यूथ विश्व कप टाइटल से मरहूम कर दिया था। उस समय भारत लगातार दूसरी बार विश्व कप खिताब जीत सकती थी। लेकिन बांग्लादेश ने हार का दर्द दिया। उसी दर्द को पिछले दो साल से भारतीय अंडर-19 टीम झेल रही थी।

भारत के लिए रवि कुमार ने दिखाया जबरदस्त प्रदर्शन

रवि कुमार के सामने बांग्लादेश ने टेक दिए घुटने

आखिरकार इस हार का बदला लेने का मौका आ ही गया और 2 साल बाद खेले जा रहे इस अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम ने शनिवार को क्वार्टर फाइनल मैच में बांग्लादेश को मात देकर हिसाब चुकता किया।

अब जानते हैं आखिर कौन है रवि कुमार?
भारत का ये युवा तेज गेंदबाज पश्चिम बंगाल के कोलकाता से नाता रखता है। कोलकाता में जन्म लेने वाले रवि कुमार के पिता सीआरपीएफ के जवान के बेटे हैं। कोलकाता से बाद में रवि कुमार अपने परिवार के साथ अलीगढ़ जाकर बस गए। जहां उन्होंने टेनिस बॉल से खेलना शुरू किया!

रवि कुमार के सामने बांग्लादेश ने टेक दिए घुटने

बचपन के कोच अरविंद भारद्वाज ने रवि कुमार को क्रिकेट की बारिकियां सिखाई। क्रिकेट के लिए वो कोलकाता ही लौट आए जहां उन्होंने भारत के पूर्व क्रिकेटर देबांग गांधी की नजर में ट्रेनिंग की। रवि कुमार की खासियत ये है कि वो गेंद को दोनों तरफ से स्विंग करवाते हैं।
देबांग गांधी ने रवि कुमार को लेकर कहा था कि “वो शांत स्वभाव का खिलाड़ी है। टीम में इकलौता बाएं हाथ का तेज गेंदबाज है। वो गेंद को आउट स्विंग और इन स्विंग कर सकते हैं जो कि बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए जाने जाते हैं। घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने इसी वजह से शुरुआती विकेट हासिल किया।”

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !