शिमला : हिमाचल के सभी न्यायालयों में शनिवार को सजी राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटारे के लिए आए मामलों में से 36583 मामलों का मौके पर ही निवारण किया गया और 1066063958 रुपए की संपत्ति दावेदारों को वसूल करवाई गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न पीठों के समक्ष 95355 मामलों को लाया गया था, जिसमें से एक ही दिन में 36583 मामले निपटाए गए।
राष्ट्रीय लोक अदालत हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक न्यायमूर्ति ममीदन्ना सत्य रतन रामचंद्र राव की अध्यक्षता और उच्च न्यायायल के न्यायाधीश एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान के मार्गदर्शन में आयोजित हुई।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट के न्यायालयों में मोटर वाहन चालान के मामले में ई-पे (ई-कोर्ट डिजिटल भुगतान) के माध्यम से कंपाऊंडिंग शुल्क के भुगतान की ऑनलाइन सुविधा भी प्रदान की गई थी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में संदेश, जिंगल और आईईसी सामग्री के वितरण और स्थानीय निकायों के हितधारकों, गैर-सरकारी संगठनों, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, पैरा लीगल वालंटियर्स व सार्वजनिक परिवहन सेवाओं आदि के माध्यम से जनता को जागरूक किया गया।