HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

अवॉर्ड शो में पिता ऋषि कपूर को याद कर रणबीर कपूर का भर आया गला, बेटी राहा को लेकर कही बात

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

डेस्क: साल 2023 में रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म एनिमल ने जहां बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की तो वहीं साल 2024 में अपनी मूवी के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा किया। इस दौरान रणबीर कपूर ने जहां लाडली राहा के बारे में बात की ...

विस्तार से पढ़ें:

डेस्क: साल 2023 में रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म एनिमल ने जहां बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की तो वहीं साल 2024 में अपनी मूवी के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा किया। इस दौरान रणबीर कपूर ने जहां लाडली राहा के बारे में बात की तो वहीं पिता को इस खास मौके पर याद कर उनका गला भर आया।मुंबई की जगह इस साल गुजरात बॉलीवुड सितारों से जगमगा उठा। हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय अवॉर्ड्स में से एक 69 वें फिल्मफेयर अवॉर्ड का आयोजन इस बार गुजरात के गांधीनगर में हुआ था। इस अवॉर्ड फंक्शन को अटेंड करने के लिए बड़े-बड़े सितारे पहुंचे।इस अवॉर्ड को पाकर जहां रणबीर कपूर  खुशी से फूले नहीं समाए, तो वहीं खास मौके पर अपने पिता ऋषि कपूर को याद करना भी रणबीर कपूर बिल्कुल नहीं भूले।

पिता को याद कर नम हुई रणबीर कपूर की आंखें

रणबीर कपूर ने ‘एनिमल‘ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड स्वीकार करते हुए अपने पिता ऋषि कपूर का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें याद किया। रणबीर कपूर ने कहा, मैं हर दिन आपके बारे में सोचता हूं। मुझे आप याद हो और वो हर चीज याद है, जो मैं आपके लिए महसूस करता हूं। आपका वो प्यार और स्नेह, मैं इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से आपके प्रति व्यक्त करने की कोशिश कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि आप भी वहां पर शान्ति पीसफुल होंगे आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है, रणबीर जब भी कोई सफलता हासिल करते हैं, तो अपने पिता को याद करना बिल्कुल भी नहीं भूलते हैं।

राहा तुम्हारे लिए बुआ और मासी लेकर आ रहे हैं रणबीर कपूर

पिता ऋषि कपूर को याद करने के साथ ही बेटी राहा के लिए भी शाउट आउट किया। एक्टर ने कहा, “मेरी शरारती बेटी राहा…तुम्हारे जन्म के एक हफ्ते बाद ही मैंने एनिमल के लिए शूटिंग शुरू कर दी थी। हर दिन घर पर आना मेरी जिंदगी का एक बेहद ही सुखद अनुभव होता है। मम्मी और पापा आपके लिए बुआ और मासी (Filmfare Trophy)लेकर आ रहे हैं। मैं तुम्हारे साथ जिंदगी के हर पल को महसूस करने के अनुभव का इंतजार नहीं कर सकता हूं। मेरी शरारती बच्ची मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं”। इससे पहले रेड कारपेट पर जब रणबीर कपूर से ये सवाल पूछा गया कि क्या उन्हें लगता हैं कि वह फिल्मफेयर की ब्लैक लेडी घर लेकर जाएंगे, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मुझे ये नहीं पता कि ब्लैक लेडी जाएगी या नहीं, लेकिन मैं आलिया भट्ट को घर जरूर लेकर जाऊंगा”।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !