HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Rampur : डीएनए जांच से होगी शवों की शिनाख्त, 37 लोगों के लिए सैंपल

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Rampur : अभी तक पांच शव सर्च ऑपरेशन में बरामद

Rampur : समेज त्रासदी में लापता 36 लोगों के परिजनों के डीएनए सैंपल लिए गए है। डीएनए मैचिंग के बाद ही शवों की शिनाख्त हो पाएगी। पुलिस ने 37 परिजनों के सैंपल लिए है। त्रासदी में शिमला क्षेत्र से 33 और कुल्लू क्षेत्र से 3 लापता लोगों के परिजन शामिल है। अभी तक पांच शव बरामद हो चुके है। इन सभी का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है, जबकि इनके डीएनए सैंपल को फोरेंसिक लैब जुन्गा भेजा जा रहा है। लैब में डीएनए मैच के बाद ही शवों की सही शिनाख्त हो पाएगी।

Rampur : डीएनए जांच से होगी शवों की शिनाख्त, 37 लोगों के लिए सैंपल

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि शव काफी क्षत-विक्षत हालात में मिल रहे है और ऐसे में शवों की शिनाख्त करना एक चुनौती है। इसी के चलते फैसला लिया गया है कि सभी शवों के डीएनए मैच करवाए जाएंगे। जब तक शिनाख्त नहीं हो पाएगी तब तक यह नहीं बताया जा सकता है कि शव कहाँ के है। ऐसे में जल्द से जल्द डीएनए टेस्ट के निर्देश दिए गए है।

Rampur : अभी तक पांच शव बरामद

85 किलोमीटर के क्षेत्र में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में अभी तक पांच शव बरामद हुए हैं। पहला शव सुन्नी डैम क्षेत्र में 04 अगस्त को सुबह बरामद हुआ। इसके बाद शाम को नोगली के नजदीक डकोलढ़ में दो शव बरामद हुए थे। वहीं सोमवार को सुन्नी डैम के नजदीक डोगरी में दो शव बरामद हुए है। इनमें तीन पुरूषों के और दो महिलाओं के शव शामिल है। सभी शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Rampur : डीएनए जांच से होगी शवों की शिनाख्त, 37 लोगों के लिए सैंपल



Rampur : 8 एलएनटी मशीनों की तैनाती

सर्च ऑपरेशन में आठ एलएनटी मशीनों की तैनाती की गई है। सर्च ऑपरेशन के पांचवे दिन सुबह छह बजे से मशीने मलबे को खंगालने में लगी रही। स्निफर डाॅग, लाइव डिटेक्टर डिवाइस, स्थानीय लोगों की मदद से सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।

--advertisement--

Also Read : Rampur : सर्च ऑपरेशन में लाइव डिटेक्टर डिवाइस का इस्तेमाल, स्निफर डाॅग को बनाया सर्च ऑपरेशन का हिस्सा

बिजली खंबों को जोड़ कर अस्थायी पुल तैयार

Rampur : समेज में सर्च ऑपरेशन के दौरान बिजली के खंबों को जोड़ कर अस्थायी पुल तैयार कर दिया गया है। इस पुल के बनने से खडड के दूसरी तरफ भी  सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। कुछ ही दिनों में वैली ब्रिज स्थापित हो जाएंगे।

अनाधिकृत संदेशों पर न करें वित्तीय सहयोग

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि समेज त्रासदी के नाम पर सोशल मीडिया पर अनाधिकृत संदेशों के माध्यम से किसी भी प्रकार वित्तीय सहायता न करें। इच्छुक दानकर्ता मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में सहयोग कर सकते है। इसके अलावा एसडीएम रामपुर के कार्यालय से संपर्क करके भी सहायता की जा सकती है।