HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Rampur : डमरोली में DC SP ने लिया स्थिति का जायजा, PWD को सड़क बहाल करने के दिए निर्देश

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Rampur : बादल फटने से नहीं हुई मानवीय क्षति

शिमला, 17 अगस्त : उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने आज तकलेच पंचायत के अंतर्गत डमरोली में गत रात्रि बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा लिया।

Rampur : डमरोली में DC SP ने लिया स्थिति का जायजा, PWD को सड़क बहाल करने के दिए निर्देश

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि बादल फटने से मानवीय क्षति नहीं हुई है। बादल फटने से कुछ बगीचों को नुकसान हुआ है, जिसके लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए गए है ताकि उन्हें राहत प्रदान की जा सके।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। मौके पर सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए है ताकि यातायात, पानी  एवं बिजली सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू किया जा सके।
उन्होंने कहा कि बीती रात बादल फटने से तकलेच Rampur मार्ग खोल्टी नाला के पास बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।  इसके अलावा तकलेच सड़क के देवीधार के पास छोटा पुल, चिखरी नाले के पास कलबट और डमराली के पास कलबट नाला भारी मलबे के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग को आज शाम तक सड़क को बहाल करने के निर्देश दिए ताकि स्थानीय जनता को आवागमन में असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली बहाल की जा चुकी है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Rampur : डमरोली में DC SP ने लिया स्थिति का जायजा, PWD को सड़क बहाल करने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल की कुछ योजनाओं को भी नुकसान हुआ है जिसकी बहाली के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए है। इस अवसर पर डीसी एसपी ने स्थानीय लोगों से हादसे से संबंधित जानकारी भी हासिल की तथा लोगों की समस्याओं को सुना। 

--advertisement--

Also Read : Rampur : तकलेच क्षेत्र में बादल फटने की सूचना, SDM के नेतृत्व में टीम मौके के लिए रवाना

मौके पर उपमंडलाधिकारी Rampur निशांत तोमर, विभागीय अधिकारीगण एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।