HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Ramnagar: गर्जिया मंदिर परिसर में 35 दुकानें जलकर राख

By Alka Tiwari

Published on:

RAMNAGAR

Summary

Ramnagar: देश-विदेश में प्रसिद्ध गर्जिया माता मंदिर के परिसर में मौजूद प्रसाद की दुकानों में आग लग गई। शुरुआती जांच में मंदिर के टीले से जलती हुई धूपबत्ती के गिरने से आग लगी है। आग में 35 से अधिक झोपड़ीनुमा दुकानें जलकर राख हो गईं। इससे दुकानदारों को 20 से ...

विस्तार से पढ़ें:

Ramnagar: देश-विदेश में प्रसिद्ध गर्जिया माता मंदिर के परिसर में मौजूद प्रसाद की दुकानों में आग लग गई। शुरुआती जांच में मंदिर के टीले से जलती हुई धूपबत्ती के गिरने से आग लगी है। आग में 35 से अधिक झोपड़ीनुमा दुकानें जलकर राख हो गईं। इससे दुकानदारों को 20 से 22 लाख का नुकसान हुआ है। चैत्र नवरात्रि शुरू होने से पहले दुकानदारों ने लाखों रुपये का सामान रखा हुआ था।

RAMNAGAR

Ramnagar: करीब 100 दुकानों में से 35 से अधिक झोपड़ीनुमा दुकानें

दरअसल मंदिर के टीले से एक जलती हुई धूपबत्ती झोपड़ीनुमा दुकान की छप्पर पर बंधी चुनरी में गिर गई। तेज हवा के चलने से चुनरी में आग सुलग गई और उसने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते करीब 100 दुकानों में से 35 से अधिक झोपड़ीनुमा दुकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

Baba Tarsem Singh Murder: मुठभेड़ में मारा गया हत्यारा, लगीं 8 गोलियां

आग से दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। RAMNAGAR में दुकानदारों को करीब 20 से 22 लाख का नुकसान हुआ है। नवरात्र चल रहे हैं ऐसे में दुकानदारों ने अपनी दुकान में नारियल, चुनरी, प्रसाद, कोल्डड्रिंक और पानी की बोतल सहित पेयजल के उत्पाद रखे थे। वहीं दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले ही स्थानी दुकानदारों ने आग को बुझा लिया। बाद में मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने एक दो दुकानों में जल रही आग को बुझाया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ramnagar: बीच से दुकानों को तोड़कर बुझाई गई आग

दुकानदारों ने बताया कि हवा के साथ आग तेजी से बढ़ रही थी, ऐसे में एक-दूसरे से मिली दुकानों को बीच से अलग किया और दुकानों के बीच खाली जगह बनाई, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। दुकानदारों ने नदी से पानी को बाल्टियों में भरकर आग में डाला। यदि बीच से दुकानों को अलग नहीं किया जाता तो आग अन्य दुकानों में भी फैल जाती।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।