HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Rajgarh : पूर्ण रूप से निराशाजनक रहा वर्तमान कांग्रेस सरकार का पिछले 18 महीने का कार्यकाल : रीना कश्यप 

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Rajgarh में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोली विधायक 

कांग्रेस सरकार का 18 महीने का कार्यकाल पूरी तरह से निराशाजनक रहा है । सत्ता में आते ही पहले तो सरकार ने भाजपा सरकार द्वारा खोले संस्थानों को बंद करने का करने का कार्य किया और अब दूसरा काम भाजपा सरकार द्वारा लोगों दी गई सुविधाओं को वापिस लेने का काम किया जा रहा है ।

Rajgarh : पूर्ण रूप से निराशाजनक रहा वर्तमान कांग्रेस सरकार का पिछले 18 महीने का कार्यकाल : रीना कश्यप 

यह बात भाजपा विधायक रीना कश्यप ने आज यहां Rajgarh में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं । रीना कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा हिम केयर योजना को निजी अस्पतालों में बंद करके प्रदेश की जनता के साथ भद्दा मजाक किया है और अब गरीब लोगों को अपना ईलाज करवाना मुश्किल हो जाएगा। 

हिमाचल के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति किसी से छुपी नहीं है । सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं ना के बराबर है और निजी अस्पतालों में अब लोगों को हिम केयर की सुविधा नहीं मिल पाएगी ऐसे में आम जनमानस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।  

Also Read : Rajgarh में वैटनरी विभाग में कार्यरत फार्मासिस्ट ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इतना ही नहीं भाजपा सरकार द्वारा गंभीर रोगों से पीड़ित लोगों के लिए सहारा योजना के तहत तीन हजार रुपये मासिक राशि प्रदान की जाती थी जिसे सरकार ने बंद करके गरीबों व बिमारो से उनका सहारा छीन लिया है । इस समय वर्तमान सरकार के समय भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि राजगढ़ के नगर पंचायत कार्यालय सहित अनेक सरकारी कार्यालयों में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है ।

--advertisement--

रीना कश्यप ने कहा कि यह  सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन का नारा देकर सत्ता में आई थी । मगर यहां तो सुविधा परिवर्तन हो रहा है । उन्होंने कहा कि अगर पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां पिछले 18 महीनों से विकास कार्य ठप्प पड़े हैं इन 18 महीनों में एक रुपये का बजट भी पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में खर्च नहीं हो पाया है ।

यहां शिक्षा, स्वास्थ्य,लोक निर्माण,जल शक्ति विभाग के संस्थानों में कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ साथ डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ के दर्जनों पद खाली पड़ें है उनके विधानसभा क्षेत्र में दो सिविल अस्पताल Rajgarh व सराहा है । दोनों अस्पतालो में स्टाफ की भारी कमी है अगर स्कूलो की बात करें तो भाजपा सरकार के समय जिन स्कूलों को बजट उपलब्ध कराया गया था । वह भी खर्च नहीं हो पा रहा है ।

रीना कश्यप ने आंकड़े देते हुए बताया कि हाब्बन स्कूल के लिए 2 करोड़ 93 लाख रुपये स्वीकृत हुए जिसमें से मात्र 78 लाख खर्च हो पाए इसी तरह नईनेटी स्कूल में 34 लाख में से केवल 16 लाख ,थैना बसौतरी स्कूल में 72 लाख में से 49 लाख कोटला मांगन स्कूल में 34 लाख में से 11 लाख Rajgarh स्कूल में 64 लाख में से 24 लाख खर्च हो पाए हैं । इन स्कूलों के लिए स्वीकृत राशि में से बची राशि से इन 18 महीनों से एक भी पैसा नही खर्च हो पाया है अगर सड़कों की बात करें तो Rajgarh व सराहा क्षेत्रों में नौ सड़कों पर जो धनराशि खर्च हो रही है ।

वह भाजपा सरकार के समय विधायक प्राथमिकता व बजट में डाली गई थी और इन सभी नौ सड़कों के लिए बजट का प्रावधान किया गया था । केवल उन्हीं सड़कों पर काम हो रहा है और सभी सड़कों का सुधारीकरण हो रहा है । इसमें वर्तमान सरकार का कोई योगदान नहीं है । 

रीना कश्यप ने कहा कि कांग्रेस सरकार मित्रों की सरकार बन कर रह गई है जहां केवल चंद लोगों को लाभ मिल रहा है । अगर पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य में गति नहीं आती व सरकारी संस्थानों में खाली पड़े पदों को नहीं भरा जाता तो भाजपा को आंदोलन का अपनाना पड़ेगा ।