HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Rajgarh में अंडर 19 आयु वर्ग की छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Rajgarh शिक्षा खंड की 21 स्कूलों की 301 छात्राएं ले रही भाग शिक्षा खंड Rajgarh की छात्राओ की अंडर 19 आयु वर्ग की चार दिवसीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता आज से पी. एम. श्री वैद्य सुरत सिहं स्मारक वरिष्ठ माध्यमिक पाठाशाला Rajgarh मे आरंभ हो गई । इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एस ...

विस्तार से पढ़ें:

Rajgarh शिक्षा खंड की 21 स्कूलों की 301 छात्राएं ले रही भाग

शिक्षा खंड Rajgarh की छात्राओ की अंडर 19 आयु वर्ग की चार दिवसीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता आज से पी. एम. श्री वैद्य सुरत सिहं स्मारक वरिष्ठ माध्यमिक पाठाशाला Rajgarh मे आरंभ हो गई । इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एस .डी. एम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर द्वारा किया गया ।

Rajgarh में अंडर 19 आयु वर्ग की छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ

इस मौका  शहरी कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम ठाकुर विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर छात्राओ ने मुख्य अतिथि के समक्ष आकर्षक मार्च पास्ट सलामी दी।

Also Read : Rajgarh : आसमानी बिजली गिरने से महिला की मौत

एसडीएम राजकुमार ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन तपस्या का जीवन है और यही समय हमारे जीवन की दिशा और दशा तय करता है। इस लिए छात्रो को अपने विद्यार्थी जीवन में कठिन परिश्रम करना चाहिये ताकि जीवन सफल हो सके । उन्होंने कहा कि हमें सबसे  पहले अनुशासन को अपनाना चाहिए । और अनुशासन की शुरुआत हमे खुद से करनी चाहिए ।

Rajgarh में अंडर 19 आयु वर्ग की छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ

उन्होंने छात्राओं से कहा कि हमें अपनी दिनचर्या में अनुशासन की शुरूआत करनी चाहिये । ठाकुर का कहना था कि छात्र जीवन मे पढ़ाई के साथ साथ खेलो का भी अपना अलग महत्व है । खेलो से जहां छात्रो का शारिरिक व मानसिक विकास होता है वही इससे छात्रो का बौद्विक विकास भी होता है और खेलो से छात्रो में नेतृत्व क्षमता भी बढ़ती है इस खेल कुद  प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित कर व सरस्वती वंदना के साथ विधिवत शुभारंभ हुआ । इस प्रतियोगिता में राजगढ़ शिक्षा खंड 21 स्कूलों की 301 छात्राएं भाग ले रही है ।