Rajgarh : पहली संध्या में लोक संस्कृति की पहचान मुंजरा (पहाड़ी महफ़िल) का आयोजन
Rajgarh के नेहरु मैदान में आयोजित तीन दिवसीय शिरगुल देवता राज्य स्तरीय लोक उत्सव की पहली संध्या में लोक संस्कृति की पहचान मुंजरा (पहाड़ी महफ़िल) का आयोजन किया गया। पहली मुजरा सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ समाज सेवी दीपक धीर द्वारा किया गया।
दीपक धीर ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से जहां युवा पीढ़ी को लोक संस्कृति से रूबरू होने का अवसर मिलेगा वहीं हम अपनी लोक संस्कृति का सरंक्षण भी कर सकेंगे । उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपनी समृद्ध लोक संस्कृति के संवर्धन एवं संरक्षण का प्रयास करें। उन्होंने ग्रीन क्लब के मुंजरा नाईट कराने के प्रयास की सराहना की ।
आयोजन समिति द्वारा दीपक धीर और उनकी धर्मपत्नी हेमलता धीर को टोपी, शाल व् स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर लोक संस्कृति के सरंक्षण के लिए पद्मश्री सम्मान से सम्मानित विद्यानंद सरैक, एसडीएम Rajgarh राजकुमार ठाकुर, पझोता स्वतन्त्रता सेनानी संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश चौहान, पूर्व जिला परिषद सदस्य शकुंतला प्रकाश आदि को भी सम्मानित किया गया।
पहली संध्या में मुंजरा विशेषज्ञ गायक कपिल शर्मा, अश्वनी शर्मा, धर्मपाल ठाकुर व हरिचंद ठाकुर के साथ बंसी बोबी व राजेश मालिक आदि नामी कलाकारों ने अपनी गायकी से खूब समा बाँधा । लोक उत्सव के दौरान गायन और नृत्य प्रतियोगिता के पहले राउंड का आयोजन भी किया गया जिसमें दर्जनों बच्चों और युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।