HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Rajgarh : केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने किया राजगढ़ का दौरा

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Rajgarh : योजना निर्माण स्थल जाकर कार्यों का किया निरीक्षण केंद्र सरकार  के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय का एक दल Rajgarh पंहुचा । इस दल ने शहर के लिए ‘शहरी सुधार के कायाकल्प योजना के तहत  अटल मिशन-2 (ए.एम.यू।आर.टी-2) के अंतर्गत निर्माणाधीन उठाऊ पेयजल योजना का निरीक्षण किया। जल शक्ति ...

विस्तार से पढ़ें:

Rajgarh : योजना निर्माण स्थल जाकर कार्यों का किया निरीक्षण

केंद्र सरकार  के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय का एक दल Rajgarh पंहुचा । इस दल ने शहर के लिए ‘शहरी सुधार के कायाकल्प योजना के तहत  अटल मिशन-2 (ए.एम.यू।आर.टी-2) के अंतर्गत निर्माणाधीन उठाऊ पेयजल योजना का निरीक्षण किया।

Rajgarh : केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने किया राजगढ़ का दौरा

जल शक्ति विभाग ने शहर के लिए भारत यह उठाऊ पेयजल योजना सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सौजन्य  प्रारम्भ की गई ‘शहरी सुधार के कायाकल्प हेतु अटल मिशन ‘-2 (ए.एम.यू.आर.टी) के तहत  छः करोड़ रुपयों की लागत से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है। जिसके पूरा हो जाने पर Rajgarh शहर में सातों दिन चौबीसों घण्टे पेयजल उपलब्ध रहेगा।  

Also Read : Rajgarh : सामाजिक सामुदायिक योजना के तहत माध्यमिक पाठशाला बथाऊधार में छात्रों को स्कूल बैग वितरित 

इस योजना के कार्य की प्रगति के निरीक्षण के लिए भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के केंद्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य पर्यावरण और इंजीनियरिंग संगठन के दल ने दौरा किया।

Rajgarh : केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने किया राजगढ़ का दौरा

यह जानकारी देते हुए शहरी सुधार के कायाकल्प हेतु अटल मिशन ‘-2 (ए.एम.यू.आर.टी) के हिमाचल प्रदेश के नोडल अधिकारी राकेश चौसर ने बताया कि इस दल में चैत्रा देवूर सहायक सलाहकार तथा मुग्धा गुप्ता व अरित्रादास राष्ट्रीय राज्य समन्वयक शामिल रहे। उन्होंने योजना निर्माण स्थल जाकर कार्यों का निरीक्षण किया। दल के सदस्यों ने कार्य को स्तरीय तथा प्राकलन के अनुरूप सही पाया है ।।