Rajgarh : डयूटी, डिवोशन व डिसिप्लिन को अपनाने का संकल्प
जिला कांग्रेस सेवादल ने सेवादल के संस्थापक एन.एस हाडिकर की 49 वी पुण्यतिथि Rajgarh में मनाई। इस मौका पर जिला सेवा कांग्रेस ने नागरिक अस्पताल राजगढ़ में रोगियों को फलो का वितरण किया । इस मौका पर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अनुराग शर्मा विशेष रुप पर उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया की सोमवार को नागरिक अस्पताल Rajgarh में सेवादल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्रित हुए और रोगियों को फल वितरित किए। अनुराग शर्मा ने कहा कि इससे पूर्व कांग्रेस सेवादल की बैठक ली गई। जिसमें सेवादल संस्थापक के डयूटी, डिवोशन व डिसिप्लिन को अपनाने का संकल्प लिया।
Also Read : Rajgarh : विधायक रीना कश्यप ने अपनाई वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोगटाली
उन्होंने कहा कि बैठक में दो वर्षों के प्रदेश सरकार के विकास कार्यों की गाथा और केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को जन जन तक पहुंचने का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होनें कहा कि प्रदेश में पिछले लगभग दो सालो से कांग्रेस की सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही है । और सरकार का उद्वेश्य समाज के अतिंम व्यक्ति तक सरकार की हर योजना का लाभ पंहुचाना है । ताकि समाज के हर वर्ग का समान एवं सर्वांगीण विकास हो सके । उन्होंने लोगों को जन्माष्टमी पर्व की भी बधाई दी।