HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Rajgarh : खंड स्तरीय बाल मेले का आयोजन, विजेताओं को किये गए पुरस्कार वितरित 

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Rajgarh : दिनेश आर्य ने किया मुख्य अतिथि के रूप मे मेले का शुभारम्भ

जिला सिरमौर के Rajgarh खंड के विद्यालयों का खंड स्तरीय बाल मेले का आयोजन पीएम श्री उत्कृष्ट संस्थान वैद्य सूरत सिंह स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ मे आयोजित किया गया। जिसमे नगर पंचायत राजगढ़ के पूर्व अध्यक्ष एवं विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष दिनेश आर्य ने मुख्य अतिथि के रूप मे मेले का शुभारम्भ किया। साथ ही विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किये।

Rajgarh : खंड स्तरीय बाल मेले का आयोजन, विजेताओं को किये गए पुरस्कार वितरित 

बाल मेले के समन्वयक राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले मे Rajgarh खंड (ब्लॉक ) के पांच कलस्टर मे आयोजित मेलो के विजेता छात्रों ने खंड स्तर पर भाग लिया। जिसमे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे सांस्कृतिक नृत्य मे राजगढ़ कलस्टर प्रथम, पाबियाना द्वितीय और फागु तृतीय रहा। क्विज मे भी राजगढ़ कलस्टर ने ही प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि पबियाना द्वितीय औऱ सनौरा तृतीय रहा।

एकल गायन मे Rajgarh की सुगंधि पहले, वंशिका फागु दूसरे ओर समर सनोरा तीसरे स्थान पर रही। इसी क्रम मे नाटक मंचन मे क्रमशः राजगढ़, पबियाना औऱ फागु पहले, दूसरे औऱ तीसरे स्थान पर रहे। विज्ञान प्रोजेक्ट मे पबियाना कलस्टर की परिधि पहले, आदर्श राजगढ़ दूसरे ओर कनिका व ख़ुशी तीसरे स्थान पर रहे।

Rajgarh : खंड स्तरीय बाल मेले का आयोजन, विजेताओं को किये गए पुरस्कार वितरित 

टीएलएम  प्रोजेक्ट मे इशिता राजगढ़ ऐंजल फागु औऱ वंशिका व हिमानी पबियाना पहले, दूसरे ओर तीसरे पायदान पर रहे। शतरंज मे हुई जबरदस्त प्रतियोगिता मे राजगढ़ विद्यालय की 6 कक्षा की मनावी राज ने सबको पछाड़ विजेता हुई , जबकि फागु की ख़ुशी  उपविजेता बनी। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य कांता चौहान ने मुख्य अतिथि सहित आये मेहमानों का स्वागत किया। जबकि मुख्य अतिथि दिनेश आर्य ने समस्त प्रतिभागियों को प्रतियोगिता मे सम्मिलित होने सहित विजेताओं को बधाई दीं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Also read : Rajgarh : बागवानो ने आरंभ किया किवी उत्पादन, देश व प्रदेश की अलग अलग मंडियो मे पंहुच रही है राजगढ़ की किवी

--advertisement--

उन्होंने कहा कि वर्तमान मे सरकार छात्रों को गुनात्मक शिक्षा के साथ क्षमता वर्धन कि दिशा मे अनेक कार्यक्रमों आयोजित करवा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करवा रही है।

छात्रों को मंच प्रदान करने के पीछे उनकी झिझक खत्म करने और उनमे छुपी क्षमताओं को बाहर निकलना मुख्य है। इस अवसर पर पूर्व बीडीसी सदस्य व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य देश राज, विपिन कुमार, अनीला चौहान, उप प्रधानाचार्य दलीप, देवेंदर चौहान, दून देहरिया उच्च पाठशाला के मुख्याध्यापक प्रेम चौहान, प्रवीण शर्मा, कमलेश चौहान सहित विभिन्न विद्यालयों से आये अध्यापक व छात्र उपस्थित रहे।