Rajgarh : विधायक रीना कश्यप शनोल मेले के समापन पर बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
Rajgarh विकास खंड के उप तहसील पझोता की ग्राम पंचायत नेहरटी भगोट के झिमीधार में दो दिवसीय धार्मिक एवं पारंपरिक शनौल मेला संपन हो गया । मेले का समापन भाजपा विधायक रीना कश्यप द्वारा किया गया अपने संबोधन में रीना कश्यप ने कहा कि झिमीधार में पांच लाख रुपये की लागत से कब्बड्डी कोर्ट पर शेड का निर्माण किया जाएगा ताकि खिलाड़ी बारिश के मौसम में भी खेल सकेंगे ।
कश्यप ने कहा कि युवा देश का भविष्य है और आज का युवा खेलो की और विशेष ध्यान दे रहा है और खेल उन्हें नशे से दूर रखने में अहम भूमिका निभाते है उन्होंने क्षेत्र वासियों को मेले की शुभकामनाए दी और कहा कि मेले व त्यौहार हमारी स्मृद्व संस्कृति व सभ्यता के परिचायक है । विशेषकर शनौल मेले कालांतर से मनाये जाते है जिनका सरंक्षण एवं संवर्धन करना समय की जरूरत बन गई है ताकि युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति का बोध हो सके ।
उन्होंने कहा कि विधायक निधी से यथासम्भव विकास कार्य किये जायेंगे । उन्होंने कबड्डी कोर्ट पर शेड के लिए 5 लाख के अतिरिक्त मेला कमेटी को ऐच्छिक निधी से 31 हजार और महिला रस्सा कस्सी विजेता टीम झिमिधार को 11 हजार देने की घोषणा भी की ।
Also Read : Rajgarh में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 10 और आंगनवाड़ी सहायिका के 19 पद भरे जायंगे
Rajgarh : मेले का शुभारम्भ क्षेत्र की आराध्य देवी काली मां की पूजा अर्चना के बाद किया गया था । मेले में कब्बड्डी और रस्सा कस्सी आदि खेलो का आयोजन किया गया । कब्बड्डी प्रतियोगिता की ट्राफी शमोगा ने अपने नाम की । प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में शमोगा ने करमोटी को हराया ।
विजेता टीम को 31 हजार और उप विजेता को 15 हजार केश प्राईज प्रदान किया गया । रस्सा कस्सी में महिला वर्ग में झिमीधार विजेता और रवाटा उप विजेता रहा । पुरुष वर्ग में भी झिमीधार विजेता तथा रवाटा उपविजेता रहा ।विजेता टीमो को 5100 / 5100 तथा उपविजेता टीमो को 3100- 3100 केश प्राईज प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सुंदर सिंह ठाकुर , स्थानीय पंचायत प्रधान रमा कुमारी , मंडल महामंत्री अरुण चौहान, महिला मोर्चा महामंत्री रीना ठाकुर, अरविन्द बंटी, विवेक पलाहा, भूपेन्द्र ठाकुर, दिनेश, दिलीप, संदीप, निखिल उपस्थित रहे ।