Rajgarh : उत्सव के लिए ऑडिशन आज से आरंभ
ग्रीन क्लब Rajgarh द्वारा आगामी 7,8 व 9 जून को राजगढ़ के नेहरु मैदान में राज्य स्तरीय शिरगुल देवता लोक उत्सव का आयोजन किया जाएगा । ग्रीन क्लब के संस्थापक धर्मेंद्र वर्मा ने यहां एक पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि इस लोक उत्सव में सिंगिंग का कंपटीशन वॉइस ऑफ़ हिमाचल और डांसिंग का कंपटीशन सीनियर और जूनियर वर्ग में रहेगा।
सिंगिंग- डांसिंग कंपटीशन के लिए सीनियर वर्ग के लिए ₹500 प्रवेश शुल्क व जुनियर वर्ग के लिए ₹300 प्रवेश शुल्क रहेगा। कंपीटीशन का क्रम शनिवार से राजगढ़ में आरंभ हो गया है । जो रविवार को भी जारी रहेगा । इसके बाद 19 मई को शिमला जिले के ठियोग व सिरमौर जिले के पांवटा में ऑडिशन रखे गये है ।
Also Read : http://Rajgarh
इस उत्सव में तीनों दिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा और इस बार इस लोक उत्सव को नया प्रारूप देने का प्रयास ग्रीन क्लब द्वारा किया गया है । जिसमें की महिला मंडल और स्वयं सहायता समूह भी इस लोक उत्सव में अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं। इस लोक उत्सव का मुख्य आकर्षण झूले मौत का कुआं और अंतिम दिन विशाल दंगल रहेगा ।