Rajgarh : आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, झाड़ियों में गिरी कार, सभी सुरक्षित 

Rajgarh : चालक सहित कुल चार लोग थे सवार

वीरवार दोपहर चुरवाधर से Rajgarh आ रही एक आल्टो कार दुर्घटना का शिकार हो गयी।  गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। 

मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़ आ रही एक आल्टो कार नंबर (एचपी 16 ए 4185) हादसे का शिकार हो गयी। 

बताया जा रहा है की कार चालक ने शलाना के समीप तीखे मोड़ पर गाडी से नियंत्रण खो दिया और गाडी हादसे का शिकार ही गयी।  गाडी में चालक सहित कुल चार लोग सवार थे जिसमे तीन बच्चे शामिल है। 

गनीमत यह रही कि गाडी झाड़ियों में जा फंसी नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।  गाडी में सभी लोग सुरक्षित है।  

Leave a Comment