HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

राजस्थान: ASI टीकाराम मीणा का शव पहुंचा सवाई माधोपुर, जवान को देख ‘अमर रहे’ के लगे नारे

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

डेस्क: जयपुर-मुंबई ट्रेन में हुए गोलीकांड में आरपीएफ एएसआई टीकाराम मीणा की मौत हो गई थी । टीकाराम मीणा का पार्थिव शरीर बुधवार अल सुबह 4:30 बजे पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन से मुम्बई से सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा । जहां आरपीएफ, जीआरपी, सिविल पुलिस के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहले से ही मौजूद थे। पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही शव को उतारकर स्टेशन परिसर एरिया में लाकर रखा गया है और लगभग 6:00 बजे यहां से शव यात्रा निकालते हुए पार्थीव देह को टीकाराम मीणा के पैतृक गांव श्यामपुरा ले जाया जाएगा ।जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाना है ।

टीकाराम मीणा अमर रहे के लगे नारे

ट्रेन से शव को लाने की सूचना मिलने के साथ ही आसपास के गांव के सैकड़ों लोग देर रात से ही स्टेशन के आसपास जुटने लगे थे । वही टीकाराम मीणा के परिवार के सदस्य और रिश्तेदार स्टेशन पहुंचे और शव को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया । शव लेने के बाद ग्रामीणों ने वंदे मातरम , भारत माता की जय टीकाराम मीणा अमर रहे जैसे नारे भी लगाए ।

जयपुर-मुंबई ट्रेन हादसे में 4 लोगों की हुई थी मौत

जयपुर-मुंबई ट्रेन में सोमवार को सुबह हुई फायरिंग की वारदात में 4 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में आरपीएफ के ही एक जवान ने ट्रेन से नीचे उतर कर फायरिंग कर दी। फायरिंग में एएसआई टीकाराम मीणा सहित अन्य 3 लोगों को भी गोली लगी। इस फायरिंग में मौके पर ही चारों लोगों की मौत हो गई। फायरिंग में आरपीएफ के एएसआई टीकाराम मीणा जो सवाई माधोपुर जिले के श्यामपुरा गांव के निवासी थे वह मौत के शिकार हुए । घटना से श्यामपुरा गांव में गमगीन माहौल हो गया है। गांव वाले इस घटना से पूरी तरह स्तब्ध हैं।