शिमला : प्रदेश में मानसून की दस्तक से पहले ही बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बिलासपुर के ददोल और हमीरपुर के टौणी देवी में आज दोपहर के वक्त भारी बारिश से खूब तबाही हुई। ददोल में बारिश के कारण कई घरों को नुकसान और एक गाड़ी नाले में बह गई। घरों में पानी घुसने से गुस्साएं ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को बंद कर दिया और सड़क की मरम्मत नहीं होने तक धरना देने की चेतावनी दी। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत किया। तब जाकर सड़क को बहाल किया। हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा और मंडी जिले में भारी बारिश हुई है।
वहीं शिमला शहर को धुंध ने अपने आगोश में ले रखा है। इससे विजिबिलिटी 50 मीटर रह गई है। सुबह के वक्त तो 20 मीटर से भी कम की विजिबिलिटी थी। इसे देखते हुए वाहन चालकों को संभलकर गाड़ी चलाने की सलाह दी गई है।
25 और 26 जून के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। किन्नौर और लाहौल स्पीति जिले को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अगले 5-6 दिन मौसम खराब बना रहेगा।