HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित की गई क्विज प्रतियोगिता, चेतना संस्थान ने किया आयोजन

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

नाहन : जिला मुख्यालय नाहन में स्पेशल ओलंपिक के तत्वाधान में दिव्यांग बच्चों के लिए जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के करीब 100 बच्चों ने हिस्सा लिया। मीडिया को जानकारी देते हुए स्पेशल ओलंपिक सिरमौर चैप्टर के अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने बताया कि ...

विस्तार से पढ़ें:

नाहन : जिला मुख्यालय नाहन में स्पेशल ओलंपिक के तत्वाधान में दिव्यांग बच्चों के लिए जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के करीब 100 बच्चों ने हिस्सा लिया।

मीडिया को जानकारी देते हुए स्पेशल ओलंपिक सिरमौर चैप्टर के अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने बताया कि विशेष बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के मकसद से स्पेशल ओलंपिक के तत्वावधान में ये क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसकी नींव स्पेशल ओलंपिक इंडिया चैप्टर की प्रेसिडेंट मल्लिका नेडा ने रखी थी। उन्होंने बताया कि आईटीसी द्वारा प्रायोजित इस प्रतियोगिता को पूरे हिमाचल में चेतना संस्थान द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह प्रतियोगिताएं कुछ जिलों में हो चुकी है और कुछ जिलों में होनी बाकी है। इन प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे जो की आने वाले समय में बिलासपुर या फिर शिमला में आयोजित की जाएगी।

इस क्विज ज्ञान प्रतियोगिता का अलग-अलग आयु वर्ग के लिए आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के बाद विशेष बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।