HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

पंजाब के बंटी-बबली ने युवक को प्रेमजाल में फंसा ठगे 80 लाख, तीन साल से ऐंठते रहे लाखों रुपए

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

बद्दी : औद्योगिक कस्बे बद्दी में रह रहे एक युवक को पंजाब की एक युवती ने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर अलग-अलग बहानों से करीब 80 लाख रुपए ठग लिए। वहीं ठगी का शिकार संतोष अब कर्ज के बोझ तले दबकर तिल-तिल मरने को मजबूर हो गया है। अगर साइबर सेल ओर बद्दी पुलिस इस मामले में हकरत में न आती तो संतोष कुमार 14 लाख की ओर ठगी का शिकार हो जाता। पीडि़त युवक की शिकायत के आधार पर महिला पुलिस थाना बद्दी में युवक व युवती के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ठगी का यह मामला बद्दी का है, जहां मेघपुर जिला रोपड़ (पंजाब) की दीक्षा कुमारी ने बद्दी में रहने वाले संतोष कुमार निवासी पठानकोट को प्यार के जाल में फंसाकर 70 से 80 लाख रुपए ठग लिए। दीक्षा कुमारी ने ठगी का यह सारा खेल अपने प्रेमी नरेश कुमार के साथ मिलकर खेला।

दीक्षा तीन साल पहले बद्दी में एक हर्बल लाइफ स्टोर पर काम करती थी और हर्बल लाइफ के प्रोडक्ट खरीदने के चलते संतोष कुमार दीक्षा के संपर्क में आया। दीक्षा ने पहले तो संतोष कुमार से मां की बीमारी और मौत का बहाना बनाकर पैसे उधार लिए ओर बाद में उसे प्यार के जाल में फंसा लिया। शातिर दीक्षा ने कोई न कोई परेशानी बताकर संतोष से पैसे ऐंठे, फिर बाद में उसे जज बनने के सब्जबाग दिखाए।

एसपी बद्दी ने मामला साइबर सेल को जांच के लिए दिया। तीन दिन की जांच के बाद साइबर सैल ने ठगी के इस खेल से पर्दा उठा दिया और दीक्षा ओर उसके साथी नरेश कुमार को जाल बिछाकर दबोच लिया।