HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

पंजाब: सिद्धू मूसेवाला को इंसाफ न मिलने से नाराज वकील, पुलिस ने क्रेन की मदद से निकाली बाहर

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

डेस्क: पंजाब के जालंधर में एक वकील ने अपनी थार गाड़ी नहर में उतार दी। बताया जा रहा है कि वकील पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्ध मूसेवाला को इंसाफ न मिलने से नाराज था और गुस्से में आकर उसने ये कदम उठाया। गनीमत रही की इस हादसे में उसे चोट नहीं आई। वकील ने जब थार को नहर में फेंका तो कुछ बच्चे वहां नहा रहे थे। इस दौरान वह भी बाल-बाल बच गए। मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना के बाद वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है।

सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक थार नहर में बुरी तरह से फंस गई है। थार को निकालने का प्रयास प्रशासन और स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा है। कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मशीन की मदद से थार को नहर से बाहर निकाला गया।

बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला को इंसाफ ना मिलने के कारण थार चालक वकील ने भावुक होकर नहर में गिरा दी। जिसके बाद वहां पर काफी हंगामा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि क्रेन की मदद से थार को बाहर निकाल लिया गया है।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। हालांकि पुलिस अधिकारी ने मूसेवाला मामले को लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि गाड़ी को थाने ले जाया गया है। थार चालक के मालिक को थाने में बुलाकर मामले के बारे में पूछताछ की जा रही है। थार को नहर में गिराए जाने के बाद हुए हंगामे में युवकों ने कहा कि वह मूसेवाला के फैन हैं और मूसेवाला को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हत्या के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए है। इस हत्याकांड के 5 आरोपी देश से बाहर हैं, जिन्हें लाने के पुलिस जुटी हुई है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का गोल्डी बराड़ है।

--advertisement--