चंबा : ऐतिहासिक मिंजर मेले को लेकर नगर परिषद चंबा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। नगर परिषद कार्यालय में मेले के दौरान सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर ने की।
उन्होंने बताया कि मेले में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रहेगा। उन्होंने बताया कि दुकानदारों को दुकान के बाहर गीला और सूखा कचरा के लिए अलग-अलग डस्टबिन की व्यवस्था करनी होगी।
बैठक में फैसला लिया गया कि इस दौरान ठेकेदार के जरिये सफाई करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जो दुकानदार मेले में गंदगी फैलाता पाया जाएगा, उसके खिलाफ जुर्माने का भी प्रावधान किया जाएगा। कहा कि बैठक में लिए गए निर्णय को लेकर प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
इसके अलावा मेले की शोभायात्रा को लेकर भी चर्चा की गई। मेले के दौरान शोभायात्रा को ओर भव्य बनाया जाएगा। इसके लिए नगर परिषद हरसंभव प्रयास करेगी। बैठक में नगर परिषद कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक में पुष्पा बडियाल, धन्नो देवी, बुधिया राम इत्यादि मौजूद रहे।