HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

मसाज पार्लर के नाम पर हो रहा था देह व्यापार, पुलिस ने मारा ताबड़तोड़ छापा, 13 युवतियां गिरफ्तार

By Alka Tiwari

Published on:

Summary

देहरादून: राजधानी देहरादून के पटेल नगर में स्पा सेंटर के नाम पर देह का व्यापार किया जा रहा था। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के बाद महिला आयोग ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस टीम के साथ पटेल नगर क्षेत्र में स्थित स्पा ...

विस्तार से पढ़ें:

देहरादून: राजधानी देहरादून के पटेल नगर में स्पा सेंटर के नाम पर देह का व्यापार किया जा रहा था। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के बाद महिला आयोग ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस टीम के साथ पटेल नगर क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटर्स में छापेमारी करते हुए सेक्स रैकेट का खुलासा किया।

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल को जानकारी मिली थी कि पटेलनगर के स्पा सेंटर में देह व्यापार चलाया जा रहा है। जानकारी मिलते ही महिला आयोग की अध्यक्ष ने छापेमारी के लिए पुलिस टीम को सूचना दी।

तीन स्पा सेंटर्स पर हुई कार्रवाई

छापेमारी के दौरान लालपुल पर स्थित बॉडी रिलेक्स स्पा, मैजिक टच स्पा व पीसफुल स्पा सेंटर में मसाज देने के नाम पर देह व्यापार का रैकेट चल रहा था। मौके पर पहुंचकर स्पा सेंटर्स से 13 लड़कियों को हिरासत में लिया गया है। जो कि अलग अलग शहरों से हैं।

नहीं मिला कोई भी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

बताया जा रहा है कि 13 युवतियां में से एक नेपाल, एक सिक्किम, एक सिलीगुड़ी, दो टिहरी, एक अल्मोड़ा, एक हरिद्वार और एक देहरादून से है। इन लड़कियों के पास से स्पा या फिजियोथेरेपी का कोई भी प्रशिक्षण या प्रमाणपत्र नही पाया गया है।

आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद

एक स्पा सेंटर से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई हैं। तीन में से दो स्पा सेंटर एक व्यक्ति के ही है। उसकी तलाश की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देवभूमि में अनैतिक कार्य बर्दाश्त नहीं – कुसुम कंडवाल

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि देवभूमि में इस प्रकार के अनैतिक कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां संचालित करने वाले स्पा सेंटर्स के मालिक और वहां काम करने वाले कर्मचारियों, युवतियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।