HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

प्रो. राज बहादुर के साथ पंजाब के मंत्री का व्यवहार अनुचित और निंदनीय : धूमल

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

हमीरपुर :  प्रो. राज बहादुर के साथ पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा किया गया व्यवहार अनुचित और निंदनीय है। प्रो. राज बहादुर ने सारा जीवन गंभीर रोगों से पीड़ित बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए लगाया है। रविवार को हमीरपुर से जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में वरिष्ठ भाजपा ...

विस्तार से पढ़ें:

हमीरपुर :  प्रो. राज बहादुर के साथ पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा किया गया व्यवहार अनुचित और निंदनीय है। प्रो. राज बहादुर ने सारा जीवन गंभीर रोगों से पीड़ित बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए लगाया है।

रविवार को हमीरपुर से जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रो. राज बहादुर बाबा फरीद चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति के अलावा शिक्षाविद्, प्रसिद्ध स्पाइनल सर्जन हैं।

हिमाचल से संबंध रखने वाले प्रो. राज बहादुर न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में एक बहुत वरिष्ठ और सम्मानित डाॅक्टर हैं। इस तरह की घटनाएं चिकित्सकों के मनोबल और गरिमा को कम करने के साथ सरकारी संस्थानों से पलायन को मजबूर करती हैं। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रो. राज बहादुर का योगदान अभूतपूर्व है, ऐसे व्यक्ति का यदि पंजाब सरकार और उसके मंत्री सम्मान नहीं कर सकते तो उनका अपमान भी उन्हें नहीं करना चाहिए। पंजाब की आप पार्टी की सरकार को ऐसा व्यवहार करने वाले मंत्री को अपने मंत्रिमंडल से बाहर करना चाहिए।