नाहन : हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने दावा किया है कि आगामी 14 अक्टूबर को सोलन में आयोजित होने जा रही है प्रियंका गांधी की रैली ऐतिहासिक रहने वाली जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचेगे। संजय दत्त बुधवार देर शाम नाहन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सोलन में आयोजित होने वाली रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचने वाले हैं वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र जल्द तैयार हो जाएगा और आम आदमी से चर्चा कर कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र आम लोगों से चर्चा के बाद तैयार किया है। संजय दत्त ने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने विपक्षी बखूबी भूमिका निभाई है और सरकार के भ्रष्टाचार और हर नाकामी को उजागर किया है क्योंकि सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।
संजय दत्त ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की है और यह हर उस राज्य में देखने को मिलता है जहां भाजपा सरकारें शासित है उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश में जनता के पैसों की पिछले 6 माह से लगातार लूट हो रही है और सरकार द्वारा पैसों की खुलेआम फिजूलखर्ची की जा रही है ।
हिमाचल सह प्रभारी ने यह भी कहा कि कोविड-19 में घोटाला कर सरकार ने पूरे हिमाचल प्रदेश को शर्मसार किया है और बीजेपी के कुछ नेताओं को इस घोटाले के बाद इस्तीफे भी देने पड़े थे वहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कोरोना के दूसरे चरण में लोग मरे नहीं बल्कि मारे गए क्योंकि सरकार ने खतरा होते हुए भी कोई इंतजाम नहीं किए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा पूंजी पतियों को रईस बनाने की कोशिशें की जा रही है और देश और प्रदेश की जनता महंगाई के बोझ तले दब रही है।