HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

भविष्य में कबड्डी के सितारे बन सकते हैं RVN स्कूल ददाहू के प्रिंस ठाकुर और अनिरुद्ध ठाकुर

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

नाहन : जिला सिरमौर के पुरुवाला स्कूल में पिछले दिनों 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर को समाप्त हुईं। 28वीं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में रेणुका तहसील के आर. वी. एन स्कूल के चार लड़कों ने अंडर 12 में कबड्डी में शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया ।कई बार ...

विस्तार से पढ़ें:

नाहन : जिला सिरमौर के पुरुवाला स्कूल में पिछले दिनों 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर को समाप्त हुईं। 28वीं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में रेणुका तहसील के आर. वी. एन स्कूल के चार लड़कों ने अंडर 12 में कबड्डी में शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया ।कई बार ऐसे मौके आए जब इन खिलाड़ियों ने अपने अकेले दम पर मैच को एकतरफा कर दिया ।अपने उम्दा प्रदर्शन के बदौलत प्रिंस ठाकुर और अनिरुद्ध ठाकुर का राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है जो की अभी मात्र  पांचवीं कक्षा के छात्र हैं।

छात्रों के इस दमदार प्रदर्शन के चलते  स्कूल में  खुशी का माहौल है।अभिभावकों व स्टाफ को  बधाई देते हुए स्कूल प्रबंधक राजेंद्र ठाकुर व प्रिंसिपल बृजेश ठाकुर ने बताया कि स्कूल और इस क्षेत्र में यह पहला अवसर है जब एक ही पाठशाला के दो छात्रों को इस आयु वर्ग में नेतृत्व करने का अवसर मिल रहा है। इनकी प्रतिभा आने वाले समय में और निखर कर सामने आएगी। जो भविष्य के कबडडी के सितारों के रूप में उभर कर आएंगे।