HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद निहारेंगे अटल टनल

By अखण्ड भारत

Published on:

Summary

President Ram Nath Kovind will behold the Atal Tunnel

विस्तार से पढ़ें:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करीब आधा घंटा नौ किलोमीटर लंबी अटल टनल रोहतांग को निहारेंगे

कुल्लू: राष्ट्रपति 10 जून को धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। उस दिन राष्ट्रपति का रात्रि ठहराव धर्मशाला में होगा। 11 जून को हेलिकॉप्टर से वह जनजातीय क्षेत्र लाहौल के पर्यटन स्थल सिस्सू पहुंचेंगे।यहां कुछ देर रुकने के बाद उनका काफिला अटल टनल रोहतांग के लिए रवाना होगा। करीब आधा घंटा नौ किलोमीटर लंबी टनल को देखने के बाद राष्ट्रपति सड़क मार्ग से मनाली के बाहंग स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे और यहां से दिल्ली लौट जाएंगे। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने इसकी पुष्टि की है।

ल्लेखनीय है कि 10,000 फीट की ऊंचाई पर बनी सामरिक महत्व की अटल टनल सभी की पहली पसंद बन गई है। 3 अक्तूबर 2020 के बाद मनाली में जो भी सैलानी या वीवीआईपी घूमने के लिए आ रहे हैं, वे अटल टनल जरूर जाते हैं।

अखण्ड भारत

Akhand Bharat is a group of dedicated media professionals to bring out the true news to the people. With modern technology, Akhand Bharat digital channel is reaching directly to the people of India and worldwide.We have a huge reader base for digital paper, and the magazine as well as a rapidly growing follower base on all social media platforms i.e. Twitter, YouTube, Facebook, Instagram, etc. who are accessing news content online.