राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पत्नी सविता कोविंद और बेटी स्वाति के साथ अटल टनल रोहतांग की सैर की, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उनके साथ रहे।
कुल्लू : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को परिवार के साथ अटल टनल रोहतांग की सैर की। राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर सिस्सू हेलीपैड पर सुबह 10 बजे उतरा, जहां पर जिला प्रशासन ने उनका परंपरागत अंदाज में स्वागत किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पत्नी सविता कोविंद और बेटी स्वाति सिस्सू की वादियों को निहारने के बाद सड़क मार्ग से होते हुए अटल टनल पहुंचे। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उनके साथ हैं।
अटल टनल देखने के बाद राष्ट्रपति सासे हेलीपेड पर पहुंचे। यहां दोपहर का भोजन करने के बाद भुंतर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे। भुंतर से वह दिल्ली लौटेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। हिमाचल पुलिस ने 500 से अधिक जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया है।