HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

JBT शिक्षकों की बैचवाइज भर्ती की तैयारी, 2521 की होगी नियुक्ति, विभाग ने जिलों से तलब किया ब्योरा

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला: प्रदेश में भर्ती किए जाने वाले 2521 जेबीटी की नियुक्तियों में ऐसे स्कूलों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो मात्र एक-एक शिक्षक के सहारे चल रहे हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने बैचवाइज भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है। इस बाबत जिलों से ब्योरा तलब किया गया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक की ओर से शनिवार को इस बाबत निर्देश जारी किए हैं। स्कूलों में जेबीटी के कितने पद स्वीकृत हैं, कितने पद रिक्त हैं। इसको लेकर सोमवार दोपहर 12:00 बजे तक जानकारी मांगी है।

JBT शिक्षकों की बैचवाइज भर्ती की तैयारी, 2521 की होगी नियुक्ति, विभाग ने जिलों से तलब किया ब्योरा

शिक्षा विभाग ने बीते दिनों 2521 जेबीटी की भर्ती का फैसला लिया है। शनिवार को जिलावार पदों की सूची जारी की गई। मंडी में सबसे ज्यादा 563, कांगड़ा में 416, शिमला में 367, सोलन में 244, चंबा में 214, बिलासपुर में 164, हमीरपुर में 97, किन्नौर में 25, कुल्लू में 98, लाहौल-स्पीति में 32, सिरमौर में 155 और ऊना में 146 पद भरे जाएंगे। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बीते दिनों कहा था कि प्रदेश में भर्ती होने वाले नये शिक्षकों की नियुक्तियों में दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों के स्कूलों को प्राथमिकता दी जाएगी। सिर्फ एक-एक शिक्षक के सहारे किसी स्कूल को नहीं रखा जाएगा। प्राथमिक शिक्षा के ढांचे को मजबूत करने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।