HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

7 किलोमीटर बर्फ में पैदल चल कर पहुंची थी पोलिंग पार्टी, पड़े सिर्फ 4 वोट

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

चंबा : भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक ऐसा भी पोलिंग बूथ था,जहां घंटो पैदल चल कर पोलिंग पार्टी गई,और वहां मात्र 4 वोट ही पड़े है। क्योंर मतदान केंद्र में मतदाताओं की कुल संख्या 84 है। यहां रहने वाले स्थानीय लोग गर्मी के दिनों के 6 महीनें यहीं ...

विस्तार से पढ़ें:

चंबा : भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक ऐसा भी पोलिंग बूथ था,जहां घंटो पैदल चल कर पोलिंग पार्टी गई,और वहां मात्र 4 वोट ही पड़े है। क्योंर मतदान केंद्र में मतदाताओं की कुल संख्या 84 है। यहां रहने वाले स्थानीय लोग गर्मी के दिनों के 6 महीनें यहीं गुजारते हैं, जबकि सर्दी के 6 महीनें ग्रामीण कांगड़ा सहित निचले क्षेत्रों में बनाए गए घरों में रहते हैं। लिहाजा सर्दी आते ही ज्यादातर ग्रामीण गांव छोड़ निचले इलाकों में जाकर रह रहे हैं, जिसके चलते इस पोलिंग बूथ पर 2 स्थानीय लोगों ने ही मतदान किया है। जबकि 2 मत EDC (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) के पड़े हैं।

इस पोलिंग बूथ के लिए सड़क होली-नयाग्रां से करीब 7 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचना पड़ता है। खड़ी चढ़ाई के साथ ऊबड़-खाबड़ व पथरीले इस मार्ग पर गुजरना हर समय चुनौती भरा होता है।

ऊपर से ताजा हिमपात से मार्ग को पार करना और भी खतरनाक बन जाता है। यह सब होने के बावजूद चुनाव कर्मियों ने हिम्मत नहीं हारी और EVM को घंटों पीठ पर उठाकर मतदान करवाया।