HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

पुलिसकर्मी ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

कांगड़ा : जिले के थाना डमटाल के अंतर्गत चौकी ढांगूपीर के साथ लगते ढांगू रेलवे पुल पर पुलिस गार्द में तैनात एक पुलिस कर्मचारी ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी ढांगूपीर के प्रभारी राजपाल ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। ...

विस्तार से पढ़ें:

कांगड़ा : जिले के थाना डमटाल के अंतर्गत चौकी ढांगूपीर के साथ लगते ढांगू रेलवे पुल पर पुलिस गार्द में तैनात एक पुलिस कर्मचारी ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर दी।

सूचना मिलते ही पुलिस चौकी ढांगूपीर के प्रभारी राजपाल ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। डॉक्टर हितेश पटियाल ने घटनास्थल से ब्लड सैंपल एकत्रित किए।पुलिस ने घटनास्थल से सर्विस राइफल की गोलियां व खाली खोल बरामद किए। राइफल में पांच गोलियां होती हैं।

आत्महत्या करने वाले पुलिस कर्मचारी की पहचान एचएएसआई विजय कुमार सीआरबी गार्द नंबर 1 पुत्र जैसी राम गांव त्यौड़ा तहसील इंदौरा कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया है घटना की पुष्टि डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने की है।