HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

नैनीतालः सूदखोरी पर नकेल कसने की तैयारी में पुलिस, कड़ी कार्रवाई का ये है एक्शन प्लान

By Alka Tiwari

Published on:

NAINITAL-SSP

Summary

लोगों का सुख-चैन छीनने वाले ब्याज सूदखोरों पर नैनीताल पुलिस नकेल कसने से जा रही है। अवैध तरीके से ब्याज का धंधा करने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। सूदखोरों के ऊपर शिकंजा कसने की तैयारी हल्द्वानी में सूदखोरों के ऊपर अब शिकंजा कसा जाएगा। अवैध ...

विस्तार से पढ़ें:

लोगों का सुख-चैन छीनने वाले ब्याज सूदखोरों पर नैनीताल पुलिस नकेल कसने से जा रही है। अवैध तरीके से ब्याज का धंधा करने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।

सूदखोरों के ऊपर शिकंजा कसने की तैयारी

हल्द्वानी में सूदखोरों के ऊपर अब शिकंजा कसा जाएगा। अवैध तरीके से ब्याज का धंधा करने वालों की लिस्ट बनाकर उनके ऊपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने कहा की हल्द्वानी शहर में बड़ी संख्या में कई ऐसे लोग हैं जो अवैध तरीके से ब्याज का कारोबार करते हैं। जिनके चंगुल में फंसे कुछ लोगों ने आत्महत्या भी की है।

अवैध तरीके से ब्याज देने वालों पर होगी कार्रवाई

कई सूदखोरों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है। एसएसपी का कहना है कि ऐसे मामलों में पुलिस बेहद गंभीर है। जल्द ही ऐसे सूदखोरों की लिस्ट बनाकर कार्रवाई की जाएगी जो 10 से 20 प्रतिशत तक ब्याज पर धनराशि देने के बाद ब्याज न चुका पाने पर लोगों के घर जाकर धमकियां देते हैं।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।