ऊना : जिले के गोंदपुर जयचंद में पंजाब के गढ़शंकर शहर के गांव डल्लेवाल के राजेंद्र कुमार की लाश मिली थी। हत्या के इस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मामले में वंछित विशाल सहोता पुत्र रमेश सहोता को पुलिस ने सोलन जिला के सनवाल टोल बैरियर से गिरफ्तार किया है।
आरोपी ऊना जिले के सासन का रहने वाला है और पेशे से ट्रक ड्राइवर है। पुलिस ने उससे एक देसी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। SP अर्जित सेन ठाकुर ने प्रेसवार्ता में बताया कि आरोपी विशाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा पंजाब और दिल्ली मे कई जगह रेड की गई। विशाल सहोता लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा।
SP अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि शनिवार को एक टीम आरोपी का सुराग मिलने पर पंजाब के लिए रवाना हुई। इस टीम ने इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस और गुप्त सूचना के आधार पर सोलन जिला के सनवाल टोल बैरियर टोल प्लाजा पर नाका लगाया। इस दौरान नाके पर आरोपी विशाल सहोता को पकड़ लिया गया।
पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो 1 देसी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस रिकवर किए। पुलिस टीम में हरोली के SHO सुनील सांख्यान, हेड कॉन्स्टेबल महिंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल नीरज और बलजीत सिंह शामिल थे। अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि विशाल और गगन का डल्लेवाल के राजेंद्र से पहले कोई झगड़ा हुआ था। दोनों राजेंद्र कुमार के साथ मोटर साइकिल पर गोंदपुर जयचंद के जंगल में आए थे, जहां इन्होंने राजेंद्र कुमार पर चाकू नुमा हथियार से हमला करके हत्या को अंजाम दिया था। इसके बाद मोटर साइकिल की चाबी और हथियार वहीं फेंक कर फरार हो गए थे। दोनों को मौके से कुछ चश्मदीदों ने भागते हुए देखा था।