HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

--advertisement--

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं इको क्लब ने “एक पेड़ मेरे स्कूल के नाम” शीर्षक के अंतर्गत किया पौधारोपण

By Kanwar Thakur

Verified

Published on:

Follow Us

कँवर ठाकुर (शिलाई):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं इको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण को बचाने हेतु वन महोत्सव के तहत “एक पेड़ मेरे स्कूल के नाम”के शीर्षक के अंतर्गत पौधे लगवाने संबंधी अभियान का आयोजन किया गया!

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं इको क्लब ने "एक पेड़ मेरे स्कूल के नाम" शीर्षक के अंतर्गत किया पौधारोपण

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य सलाहकार समिति के सदस्य एवं कार्यक्रम अधिकारी रामभज शर्मा तथा इको क्लब प्रभारी धर्म सिंह शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश डॉ अमरजीत कुमार शर्मा राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर शिक्षा उपनिदेशक ( उच्च) एवं शिक्षा उपनिदेशक (प्रारंभिक) जिला सिरमौर के आदेशानुसार विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक एवं इको क्लब के स्वयंसेवकों द्वारा 4 अगस्त से 7 अगस्त तक “एक पेड़ मेरे स्कूल के नाम”शिक्षक के अंतर्गत देवदार के 80 पौधे लगवाए गए!

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं इको क्लब ने "एक पेड़ मेरे स्कूल के नाम" शीर्षक के अंतर्गत किया पौधारोपण

इस अभियान को सफल बनाने के लिए जहां राष्ट्रीय सेवा योजना एवं इको क्लब के स्वयंसेवको का अहम योगदान रहा, वहीं विद्यालय के शिक्षक एवं गैर शिक्षकों की भूमिका भी सराहनीय रही! विद्यालय परिसर में देवदार के 30 पौधे रोपे गए, जबकि 50 पौधे विद्यालय के शिक्षक,सेवादार एवं विद्यार्थियों को दिए गए ताकि वह उन पौधों को अपने अपने घर में रोप सके! विद्यालय एवं अपने अपने घरों के लिए ले गए पौधे को सरवाइव करने की जिम्मेदारी भी शिक्षकों सेवादारों एवं स्वयंसेवकों की रहेगी!

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं इको क्लब ने "एक पेड़ मेरे स्कूल के नाम" शीर्षक के अंतर्गत किया पौधारोपण

इस सुअवसर पर राष्ट्रीय कार्यक्रम अधिकारी रामभज शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, इको क्लब प्रभारी धर्म सिंह शर्मा, आत्माराम ठाकुर कल्याण वर्मा कपिल सरस्वती, गोपाल ठाकुर, देवराज शर्मा, मनोज शर्मा, प्रताप चौहान, अनिल शर्मा, सपना शर्मा, राजेंद्र सूर्यवंशी, सुनील दत्त शर्मा, सेवादार रण सिंह पोजटा, संतराम शर्मा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना तथा इको क्लब के सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--