HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

PNB Recruitment 2024: पंजाब नेशनल बैंक में अप्रेंटिस के 2700 पदों पर निकली भर्ती, जाने लास्ट डेट और पूरा शेड्यूल

By Sushama Chauhan

Published on:

PNB Recruitment 2024

Summary

PNB Recruitment 2024

विस्तार से पढ़ें:

PNB Recruitment 2024: पंजाब नेशनल बैंक ने 2700 अप्रेंटिस की भर्ती की घोषणा की है। जो उम्मीदवार इस पीएनबी अप्रेंटिस भर्ती के लिए अवेदन करने के मइच्छुक हैं, वे 30 जून 2024 से 14 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर…

PNB Recruitment 2024
PNB Recruitment 2024

PNB Recruitment 2024: बैंक में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में नई वैकेंसी निकली है। पीएनबी ने अप्रेंटिस के 2700 पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके बाद से इस वैकेंसी के लिए 30 जून 2024 से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उम्मीदवार अप्रेंटिस के पदों पर आखिरी तारीख 14 जुलाई 2024 तक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.pnbindia.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

PNB Recruitment: शैक्षिक योग्यता

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की यह भर्ती भारत के सभी राज्यों के लिए है। ऐसे में जिस राज्य के अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वे ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी जिस राज्य से आवेदन फॉर्म भर रहा है, वहां की लोकल भाषा लिखनी, पढ़ना, बोलना और समझना जानता हो।

आयु सीमा

अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 30 जून 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 944 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं महिला कैंडिडेट्स, एससी और एसटी कैटेगरी के लिए शुल्क 708 रुपये है। पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 472 रुपये शुल्क देना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

परीक्षा पैटर्न

पीएनबी के अप्रेंटिस पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई राउंड की परीक्षा पास करने के बाद होगा। इसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए तारीख तय हुई है 28 जुलाई 2024. ये एक मल्टीपल च्वॉइस एग्जाम होगा, जिसमें 100 अंक के 100 सवाल आएंगे। पेपर हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा. PNB अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन परीक्षा में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य/वित्तीय जागरूकता और कंप्यूटर ज्ञान के खंड शामिल हैं।

PNB Recruitment: कैसे करें आवेदन

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से गूगल लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन शुल्क अवश्य जमा करें।

यह भी पढ़ें: Indian Navy Agniveer Admit Card 2024: इंडियन नेवी में अग्नीवीर भर्ती के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, जाने केसे करें डाउनलोड

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !