शिमला : चुनावी रैलियों में हिमाचल के पकवानों और पहनावे की तारीफ करने वाले प्रधानमंत्री आपदा के समय एक घंटे के लिए हिमाचल का दौरा नहीं कर पाए। हिमाचल के लोग मुसीबत में हैं, हम मदद के इंतजार में बैठे हैं और प्रधानमंत्री बड़े उद्घाटनों और समारोहों में जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए नियम 102 के तहत लाए गए प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य केंद्र की जिम्मेवारी है। आपदा के समय केंद्र से वित्तीय सहायता प्राप्त करना राज्यों का कानूनी अधिकार है।
विपक्ष कह रहा है केंद्र् ने 800 करोड़ की मदद दी है जबकि प्रदेश को एनडीआरएफ की किश्तें मिली हैं जो हर साल मिलती है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है इसलिए केंद्र सरकार भेदभाव कर रही है। लगता है प्रधानमंत्री नाराज है क्योंकि यहां भाजपा हार गई है। पीएम केयर फंड जिसे आरटीआई के दायरे से भी बाहर रखा गया है उससे ही कुछ प्रदेश के लोगों को दे दो। नेगी ने राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया और कहा कि भगवान विपक्ष को भी इस प्रस्ताव के समर्थन के लिए सदबुद्धि दे।