HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

शिव शरण केदारनाथ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री, 150 करोड़ की लागत से प्रोजेक्टों का करेंगे शिलान्यास

By Kanwar Thakur

Published on:

Summary

अखण्ड भारत टीम/उतराखंड/केदारनाथ :- प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से सुबह देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरे जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल ले जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने उनकी अगवानी की है। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे हैं जहां कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण भी ...

विस्तार से पढ़ें:

अखण्ड भारत टीम/उतराखंड/केदारनाथ :- प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से सुबह देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरे जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल ले जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने उनकी अगवानी की है। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे हैं जहां कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।

शिव शरण केदारनाथ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री, 150 करोड़ की लागत से प्रोजेक्टों का करेंगे शिलान्यास

केदारनाथ धाम में सबसे पहले पीएम मोदी भगवान शिव की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे आदि गुरु शंकराचार्य के हाल ही में बने समाधि स्थल पर शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। केदारनाथ से प्रधानमंत्री का संबोधन देशभर के 87 प्रमुख मंदिरों और तीर्थ स्थलों पर सीधा प्रसारित किया जाएगा।

शिव शरण केदारनाथ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री, 150 करोड़ की लागत से प्रोजेक्टों का करेंगे शिलान्यास

भाजपा ने इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की योजना बनाई है।जिसके तहत चार धामों, बारह ज्योतिर्लिंगों और प्रमुख मंदिरों, कुल मिलाकर 87 तीर्थ स्थलों पर प्रधानमंत्री का संबोधन एलईडी और बिग स्क्रीन पर सीधा प्रसारित किया जाएगा। सभी मंदिर श्री आदि शंकराचार्य के यात्रा मार्ग पर पूरे देश में स्थापित हैं।

शिव शरण केदारनाथ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री, 150 करोड़ की लागत से प्रोजेक्टों का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री केदारनाथ में 150 करोड़ रुपए की लागत से शुरू होने वाले कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास के साथ-साथ उत्तराखंड में करीब 250 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए अलग-अलग बुनियादी ढांचों का भी उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी केदारनाथ में लगभग साढ़े तीन घंटे रहेंगे। वे सुबह 11.15 बजे केदारनाथ से रवाना होंगे।