HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बने नरेंद्र मोदी, 13 राष्ट्र के प्रमुखों को छोडा पीछे

By Kanwar Thakur

Verified

Published on:

Follow Us

द मॉर्निंग कंसल्ट का सर्वे में अमेरिकी राष्ट्रपति छठवें और ब्रिटिश पीएम 10वें नंबर पर

अखण्ड भारत टीम/नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से पुरे विश्व में सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। पीएम मोदी ने मैक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल लोपेज ओब्राडोर, इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कई बड़े नेताओं को लोकप्रियता को ग्राफ में पीछे छोड़ दिया है। 5 नवंबर को अपडेट किए गए इस सर्वे में भारतीय प्रधानमंत्री दुनिया के कई राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों से काफी आगे हैं। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70% अप्रूवल रेटिंग के साथ के 13 राष्ट्र के प्रमुखों को पीछे छोड़ दिया है। सर्वे में अमेरिकी राष्ट्रपति पांचवें से छठवें और ब्रिटिश प्रधानमंत्री 8वें से दो स्थान फिसलकर 10वें पॉजिशन पर पहुंच गए।

विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बने नरेंद्र मोदी, 13 राष्ट्र के प्रमुखों को छोडा पीछे

प्रधानमंत्री मोदी की अप्रूवल रेटिंग मई 2020 में सबसे ज्यादा 84% पर थी। तब भारत कोरोना महामारी से बाहर निकल रहा था। इसी साल जून में जारी हुई अप्रूवल रेटिंग की तुलना में इस बार प्रधानमंत्री मोदी की अप्रूवल रेटिंग बेहतर हुई है। जून में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 66% थी। मोदी की डिसअप्रूवल रेटिंग में गिरावट भी आई है। करीब 25% की गिरावट के साथ अब यह लिस्ट में सबसे निचले स्थान पर है।

विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बने नरेंद्र मोदी, 13 राष्ट्र के प्रमुखों को छोडा पीछे

द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के मुताबिक, भारत में कोरोना की दूसरी लहर (मई 2021) के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की डिसअप्रूवल रेटिंग (लोकप्रियता में गिरावट) पीक पर थी। तब कोरोना के कारण अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी ने देश को बुरी तरह से प्रभावित किया था। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने इस मुश्किल हालात से जल्द ही निजात पा लिया।

विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बने नरेंद्र मोदी, 13 राष्ट्र के प्रमुखों को छोडा पीछे

द मॉर्निंग कंसल्ट अप्रूवल और डिसअप्रूवल रेटिंग 7 दिनों के मूविंग एवरेज के आधार पर निकालती है। इस कैलकुलेशन में 1 से 3 प्रतिशत तक का प्लस-माइनस मार्जिन होता है। यानी अप्रूवल और डिसअप्रूवल रेटिंग में 1 से 3 प्रतिशत तक की कमी या वृद्धि हो सकती है। इस आंकड़े को तैयार करने के लिए मॉर्निंग कंसल्ट ने भारत में करीब 2126 लोगों का ऑनलाइन इंटरव्यू किया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बने नरेंद्र मोदी, 13 राष्ट्र के प्रमुखों को छोडा पीछे

--advertisement--