कोठीपुरा में पहले चरण में 125 बिस्तरों की सुविधा मिलेगी, जून के अंत में आईपीडी का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जर्मनी, चीन, नीदरलैंड और सिंगापुर से स्वास्थ्य उपकरण भेज दिए हैं, जल्द बिलासपुर एम्स में पहुंच जाएंगे
मरीजों को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक मिलने लगी ओपीडी सुविधा
बिलासपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) कोठीपुरा में पहले चरण में 125 बिस्तरों की सुविधा मिलेगी। जून के अंत में आईपीडी का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद करेंगे। अभी जर्मनी, चीन, नीदरलैंड और सिंगापुर से स्वास्थ्य उपकरण भेज दिए हैं। यह जल्द ही बिलासपुर एम्स में पहुंच जाएंगे। अभी एम्स में 66 चिकित्सक और 90 नर्सिंग स्टाफ सेवाएं दे रहे हैं। दूसरे चरण में 34 चिकित्सकों और 137 नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जैसे-जैसे एम्स अस्पताल का भवन तैयार होता जाएगा, मरीजों को भर्ती करने की क्षमता भी बढ़ती जाएगी और चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ की नियुक्तियां भी होती जाएंगी। अभी तक कंपनी ने एम्स प्रबंधन को आयुष ब्लॉक ही सौंपा है। जल्द ही अकादमिक ब्लॉक भी सौंप दिया जाएगा। कंपनी ने पूरे एम्स भवन को सितंबर तक प्रबंधन को सौंपने का लक्ष्य रखा है।
कोठीपुरा एम्स के लिए जर्मनी से एमआरआई मशीन, चीन से एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन आ रहा है। वहीं फोर डी कलर डॉप्लर सिंगापुर से और एक्सरे मशीन 1000 एमए नीदरलैंड से आ रही है। एम्स में लगने वाली अन्य मशीनें देश के अंदर ही खरीदी जाएंगी। एम्स के कार्यकारी लोक संपर्क अधिकारी डॉक्टर आशीष शर्मा ने बताया कि कंपनी अकादमिक भवन को जल्द ही एम्स प्रबंधन को सौंपेगी। डॉक्टर आशीष ने बताया कि चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए कागजी सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आगामी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। एम्स के कार्यकारी लोक संपर्क अधिकारी डॉक्टर आशीष शर्मा ने बताया कि एम्स में अब मरीजों को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ओपीडी की सुविधा मिलेगी। इसे सोमवार से शुरू कर दिया गया है। इससे मरीजों को अब जांच के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा।