PM Modi की रैली के यात्रियों को छोड़ कर वापस अपने रूट पर जा रही थी बस
PM Modi की नाहन रैली से वापस आ रही निजी बस मध्यरात्रि 2.30 बजे करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसकी सूचना चौपाल पुलिस थाना को 2.45 बजे प्राप्त हुई। पुलिस थाना चौपाल के अंतर्गत पुलबाहल के साथ धारटुखाड़ी में निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से ड्राइवर की मौत हो गई है जबकि कंडक्टर घायल हुआ है। कंडक्टर को उपचार के लिए सोलन रेफर किया गया है।
Also Read : PM Modi बोले मेरे लिए न नाहन नया है, न ही सिरमौर नया है, लेकिन आज का माहौल नया है
जानकारी के अनुसार निजी बस (एचपी 64सी-8197) नाहन से PM Modi की रैली के यात्रियों को छोड़ कर वापस अपने रूट पर जा रही थी। इसी दौरान चौपाल व सिरमौर सीमा के समीप धारटुखाड़ी में बस खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान बस में ड्राइवर व कंडक्टर ही सवार थे। हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कंडक्टर घायल हो गया।
मृतक ड्राइवर की पहचान कपिल कुमार पुत्र लोक बहादुर निवासी गांव थनोगा डाकघर चुखाधारा तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर के रूप में हुई है,जबकि घायल कंडक्टर की पहचान महेश कुमार पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव भरहटी डाकघर शरगांव तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर के रूप में हुई है। घायल कंडक्टर का उपचार सोलन में चल रहा है।
डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने बताया कि हादसे में निजी बस ड्राइवर की मौत हुई है जबकि परिचालक को सोलन अस्पताल आगामी उपचार के लिए रैफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, एसडीएम चौपाल हेमचंद वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए फौरी राहत प्रदान कर दी गई है तथा हादसे के जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।